Coronavirus

Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में तीन हजार के पार

Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना (Maharashtra Corona) विस्फोट जैसी स्थित बन गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 3081 नए ​​मामले सामने आए हैं। वहीं 1323 मरीज़ कोरोना से ठीक हुए हैं। राज्य में एक भी मरीज़ की मृत्यु दर्ज़ नहीं की गई है। एक्टिव केस की संख्या 13 हजार 329 है. अकेले महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 1956 नए मामले सामने आए हैं। शहर में इस दौरान 763 मरीज ठीक हुए हैं। सिर्फ मुंबई में एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे लोगों की संख्या 9191 है।

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोविड-19 (Covid-19) के 2,813 नए मामले आए, जो पिछले करीब चार महीने में एक दिन में सामने आए मरीजों की सबसे अधिक संख्या रहे। कल भी एक भी मरीज की मौत नहीं हुई थी। बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2701 नए मामले आए थे।

देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति

भारत में कोविड-19 के एक दिन में 7,584 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,32,05,106 हो गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 36,267 पर पहुंच गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह 8 बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 24 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,747 हो गयी है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,769 की वृद्धि हुई है और यह संक्रमण के कुल मामलों का 0.08 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 (Covid-19) से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.70 प्रतिशत है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1