mahagathbandhan will fight against nda

NDA को पटखनी देने के लिए महागठबंधन ने बनाई रणनीति, सब मिलकर करेंगे पलटवार

बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद महागठबंधन और एनडीए (NDA) के बीच शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप का दौर अपने चरम पर है. एनडीए की तरफ से हर दिन प्रेस वार्ता कर महागठबंधन (Mahagathbandhan) पर हमला बोला जा रहा है, जिसका महागठबंधन की तरफ से टुकड़ों-टुकड़ों में बंट कर पलटवार किया जा रहा है. लेकिन अब महागठबंधन ने ऐसी रणनीति तैयार की है जिससे वो न सिर्फ एनडीए के हर सवालों का जवाब देगी बल्कि उस पर पूरी तैयारी के साथ पलटवार करेगी. इसकी शुरुआत रविवार से जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) के दफ्तर से की जाएगी.

जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) ने न्यूज़ 18 को बताया कि रविवार से महागठबंधन एनडीए के हर सवाल का जवाब दिया जाएगा. हमने इसके लिए पूरी तैयारी की है. रविवार को महागठबंधन की तरफ के तमाम दलों के नेताओं के साथ-साथ महागठबंधन सरकार के एक या दो मंत्री और प्रवक्ता जेडीयू के दफ्तर में बैठेंगे और एनडीए के हर सवाल का पूरी मजबूती से जवाब देंगे. यही नहीं, बल्कि अब हर दिन महागठबंधन के प्रवक्ताओं के साथ महागठबंधन के एक-दो मंत्री महागठबंधन के दलों के दफ्तर में मौजूद रहेंगे और एनडीए के जो भी सवाल हों या आरोप, उसका जवाब देंगे.

उमेश कुशवाहा ने कहा कि इसका मकसद साफ है. इससे स्पष्ट मैसेज जाएगा कि न सिर्फ हर मुद्दे पर महागठबंधन की राय एक है बल्कि आरोपों पर पलटवार भी पूरी ताकत से, एक राय से दिया जाएगा.

वहीं, महागठबंधन की तरफ से इस कवायद पर बिहार बीजेपी के प्रवक्ता राम सागर सिंह ने कहा कि चाहे महागठबंधन के नेता से लेकर मंत्री और मुख्यमंत्री एकजुटता दिखाने के लिए कुछ भी कर लें, इतना साफ हो गया है कि बीजेपी के हमले से महागठबंधन डर गई है, और इसी डर की वजह से सारी पार्टियां एकजुट होकर बीजेपी के सवालों का जवाब देने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं होगा. बीजेपी अकेले ही महागठबंधन पर भारी है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1