विश्वास पर अंधविश्वास भारी, हो रही है चमत्कारी पेड़ की पूजा

मानों तो भगवान नहीं तो पत्थर, विश्वास और अंधविश्वास में फर्क करना मुश्किल है, आज भी हमारा देश अंधविश्वास के जंजाल से बाहर नहीं निकल पाया है आए दिन ऐसे कई मामले सामने आते रहते हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले का है जहाँ सतपुड़ा के जंगलों में एक महुए का पेड़ लोगों की आस्था या यू कहे कि लोगों की अंधभक्ति का केंद्र बना हुआ है और पिछले कई दिनों से रोज हजारों लोग चमत्कारी महुए के पेड़ के दर्शन के लिए उमड़ रहे है। और पेड़ की पूजा शुरू हो गयी है। दरअसल कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक अफवाह उड़ी कि मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में एक महुए का पेड़ है जिसे छू लेने भर से शरीर के सारे रोग खुद-ब-खुद दूर हो जाते हैं। दावा ये किया जा रहा है कि महुए के पेड़ के पास हाथ रख कर बैठने से अपने आप हाथ पेड़ की तरफ खींचे चले जाते हैं और लोगों की बीमारियां ठीक हो जाती हैं। बस फिर क्या था देखते ही देखते सतपुड़ा के बीहड़ जंगलों में अंधविश्वास का मेला सा लग गया। इस बात की खबर जब प्रशान को मिली तो होशंगाबाद पुलिस सुप्रीटेंडेंट ML छारी ने भी लोगों को हिदायत दी कि इस तरह की कोई भी चमत्कारी चीज नहीं होती। बावजूद इसके प्रतिदिन अंधविश्वास में डूबे लोगों का हुजूम उमड़ रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1