covaxin vs covieshield

21 जून को करीब 17 लाख टीकाकरण कर लूटी वाहवाही, अगले दिन 5,000 से भी कम हुई संख्या

कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus In India) पर नियंत्रण के लिए देश में बीते 5 महीने से टीकाकरण (Vaccination In India) जारी है. इस कड़ी में 21 जून को रिकॉर्ड बना. देश भर में इस दिन टीकों की 86,16,373 खुराक दी गईं. सोमवार को अभियान में अव्वल राज्यों में से एक मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Vaccination) भी था. यहां देश भर में सबसे ज्यादा 16 लाख से ज्यादा टीकों की खुराक दी गई. हालांकि विपक्ष ने इस पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने एक आंकड़े का हवाला देते हुए दावा किया कि 20 जून को राज्य में 692, 21 जून को 16.93 लाख और फिर 22 जून को 4,842 लोगों का टीकाकरण हुआ.

उन्होंने लिखा, ‘मध्य प्रदेश में हुए टीकाकरण का बीते तीन दिनों ट्रेंड- 20 जून को राज्य में 692, 21 जून को 16.93 लाख और फिर 22 जून को 4,842. हम किसे बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं.’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘टीकाकरण एक दिन की प्रैक्टिस नहीं है. जाहिर है कल पहले से योजना बनाकर छवि चमकाने की कोशिश की गई. आज हम उस स्तर पर नहीं टिक पाए… हमें अगले चार-पांच महीनों के लिए रोजाना कम से कम 80 लाख टीकाकरण करना है.’

गौरतलब है कि देश में 22 जून को टीकों की 54,24,374 खुराक लगाई गई जिसके बाद कुल टीकाकरण की संख्या 29 करोड़ पार हो गई. अब तक 29,46,39,511 लोगों को टीके लग चुके हैं. मंत्रालय के अनुसार, 18-44 वर्ष की आयु वर्ग में मंगलवार को टीके की 32,81,562 से अधिक खुराक पहली खुराक के रूप में और 71,655 दूसरी खुराक के रूप में दी गई.

21 जून के अगले दिन यानी 22 तारीख को यूपी छोड़ लगभग राज्यों की यही हालत रही. मध्य प्रदेश में 16,91,967 लोगों का टीकाकरण 21 जून को हुआ था, वहीं 22 जून को यह संख्या 4,825 तक सीमित रह गई. यह एक दिन पहले हुए टीकाकरण की कुल संख्या का बमुश्किल 0.3 फीसदी है. वहीं कर्नाटक में 21 जून को 11, 21,648 लोगों का टीकाकरण हुआ जबकि 22 जून को यह संख्या 50 फीसदी से भी नीचे आकर 3,92,427 पर सिमट गई.

वहीं उत्तर प्रदेश में हालात थोड़े जुदा थे. यहां 21 जून को 7,25,898 लोगों का टीकाकरण हुआ था जबकि अगले दिन यानी 22 जून को राज्य में 7,96,458 लोगों का टीकाकरण हुआ.

गुजरात में 21 जून को 5,10,434 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ, 22 तारीख को यह संख्या 4,26,317 पर सिमट गई. बात हरियाणा की करें तो अभियान वाले दिन राज्य में 4,96,598 लोगों का टीकाकरण हुआ और अगले दिन यह संख्या 75,894 पर आ गिरी.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1