लोकदल ने गाजियाबाद से बिजनौर तक निकाला रोड शो, चौधरी विजेंद्र सिंह बोले- किसानों और पिछड़ों को दिलाया जाएगा उनका हक

लोकदल ने आज पश्चिमी यूपी में शक्ति प्रदर्शन किया। रविवार शाम बिजनौर पहुंच गई। यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी विजेंद्र सिंह ने कहा कि किसानों और पिछड़ों के हक के लिए लड़ाई जाएगी। किसानों के लिए एमएसपी कानून लाना चाहिए। मल्टीनेशनल कंपनियां किसानों को ठग रही है। आगामी लोकसभा चुनाव में लोकदल नया आयाम स्थापित करेगी।

लोकदल की किसान जोड़ों यात्रा रविवार शाम बिजनौर पहुंच गई। यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी विजेंद्र सिंह ने कहा कि किसानों और पिछड़ों के हक के लिए लड़ाई जाएगी। किसानों के लिए एमएसपी कानून लाना चाहिए। मल्टीनेशनल कंपनियां किसानों को ठग रही है। आगामी लोकसभा चुनाव में लोकदल नया आयाम स्थापित करेगी।

रविवार शाम को लोकदल की किसान जोड़ों यात्रा हजारों किसानों के काफिले के साथ मोटर वाहनों, ट्रैक्टरों, बाइकों पर सवार ‘जय जवान जय किसान’ के नारे लगाती हुई मेरठ से शुरू होकर बिजनौर में शहनाई मंडप में समाप्त हुई। शहनाई बैंक्वेट में कार्यालय का राष्ट्रीय महासचिव ने फीता काटकर शुभारंभ किया। राष्ट्रीय महासचिव विजेंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता में कहा कि वह गरीबों, पिछड़ों, युवाओं और किसानों का दर्द समझते हैं।

उन्होंने कहा कि 70 साल बाद भी किसानों को उनका पर्याप्त हक नहीं मिला है। पार्टी किसानों और पिछड़ों के हक के लिए लड़ेंगी। जिस तरह जगह-जगह यात्रा को स्वागत हुआ है। इससे उन्हें हौंसला मिला है। चौधरी विजेंद्र सिंह ने किसान जोड़ो यात्रा के लिए मेरठ, मवाना, मीरापुर, बिजनौर, और सभी क्षेत्र सम्मानित किसानों एवं जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा उनकी पार्टी जनता को निराश नहीं होने देगी।

महत्वपूर्ण प्वाइंट्स

  • लोकसभा चुनाव से पहले लोकदल की पश्चिमी यूपी में बड़ी तैयारी, एक महीने से अंदर पश्चिमी यूपी में दूसरा बड़ा रोडशो
  • नवंबर में मेरठ के बाद आज बिजनौर तक शक्ति प्रदर्शन, हजारों ट्रैक्टरों और गाड़ियों का काफिला शामिल रहा।
  • आज लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में गाजियाबाद से बिजनौर तक 130 किमी लंबा विशाल रोडशो ।
  • आज बिजनौर कार्यालय का किया उद्घाटन। बिजनौर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे पार्टी के महासचिव विजेंद्र सिंह।
  • लोकसभा चुनाव से पहले जहां राष्ट्रीय लोकदल जमीन से गायब है, वहीं लोकदल पूरे पश्चिमी यूपी में जबरदस्त तैयारी कर रही है। क्या रालोद की जमीन खिसक रही है?
  • बाबा साहेब आंबेडकर को नमन करके गाजियाबाद से शुरू हुआ रोडशो पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के माल्यार्पण के साथ बिजनौर में होगा खत्म।
  • विजेंद्र सिंह का ऐलान जब तक एमएसपी पर कानून नहीं बनता, किसानों के हक की लड़ाई लोकदल लड़ता रहेगा। सभी महापुरुषों की विचारधारा को लेकर और चौधरी चरण सिंह जी को आदर्श मानकर आगे बढ़ रहा लोकदल।
  • 23 दिसंबर को चौधरी साहब की जन्मतिथि पर लोकदल पूरे पश्चिमी यूपी में बड़े स्तर पर कार्यक्रम करेगा आयोजित।
  • गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, बिजनौर, सहारनपुर समेत पश्चिमी यूपी के सभी जिलों में बूथ स्तर पर टीम तैयार कर रहा लोकदल।
  • पश्चिमी यूपी में लोकदल की लोकसभा चुनावी की तैयारी के लिये पार्टी में विजेंद्र सिंह को दी कमान।
  • पश्चिमी यूपी में लोकदल की लोकसभा चुनावी की तैयारी के लिये पार्टी में विजेंद्र सिंह को दी कमान।
  • बिजनौर में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव विजेंद्र सिंह ने कहा कि किसानों को रालोद ने ठगा है, अब किसानों का पूरा समर्थन और विश्वास लोकदल के साथ है, हम अन्नदाताओं की आवाज़ बनकर मजबूती के साथ मैदान में हैं। आज किसान कर्ज के बोझ में आत्महत्या करने को मजबूर है, और बाजार में उनकी फसलों को उचित मूल्य नहीं मिल रहा है, अन्ना पशु उनकी फसलों को खराब कर रहे हैं, सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिये।
  • मेरठ मंडल के लोकदल अध्यक्ष गजेंद्र नीलकंठ ने कहा कि हमारी पार्टी किसानों की लड़ाई हमेशा लड़ती आई है और आगे भी लड़ती रहेगी।
बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1