UP Assembly Election 2022

लोकसभा चुनाव के लिए JDU का बड़ा प्लान- पहली बार वोट और बीजेपी पर चोट!

आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू ने तैयारी तेज कर दी है. उसकी नजर एक ऐसे वोट बैंक पर है, जिसने अभी तक किसी भी पार्टी को वोट नहीं दिया. जेडीयू उन वोटरों पर डोरे डालने को लेकर विशेष प्लान तैयार कर रही है, जो पहली बार वोटर बनकर वोट करने पहुंचेंगे. ऐसे ही वोटरों की मदद से जेडीयू लोकसभा और विधान सभा चुनाव की लड़ाई को कामयाब बनाने की कोशिश में है.

दरअसल, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के अगुवाई में पार्टी के प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में पार्टी के जिला अध्यक्षों एवं जिला प्रभारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई है. इस बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि जेडीयू की रीढ़ उसके जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारियों को माना जाता है. इन्हें सम्बोधित करते हुए जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बड़ा संदेश देते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में पार्टी से उन युवाओं और युवतियों को खास तौर से जोड़ने में पूरी ताकत लगानी होगी जो पहली बार वोट देंगे. अगर हम इस मकसद में कामयाब हो गए तो ना सिर्फ जेडीयू बल्कि हमारा महा गठबंधन बेहद मजबूत बन जाएगा. इसका सीधा फायदा चुनाव परिणाम पर पड़ेगा.

सदस्यता अभियान भी चलाएं और सीएम के काम भी जनता को बताएंः ललन सिंह
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इस मौके पर कहा कि सदस्यता अभियान को हर घर तक पहुंचाने के लिए पूरी मेहनत तो करें ही साथ की जो काम मुख्यमंत्री ने किए हैं उनकी जानकारी भी लोगों तक पहुंचाएं. ललन सिंह ने बड़ा संदेश पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा कि सभी पार्टी के एवं नेता के प्रति वफादारी दिखाएं और अपनी व्यक्तिगत पसंद और नापसंद के ऊपर रखें. सबको साथ लेकर चलेंगे तो संगठन और नेता मजबूत होंगे. हमारी व्यक्तिगत छवि भी निखरेगी.

ललन सिंह ने कहा कि पार्टी के जिलाध्यक्ष के साथ मिलकर सभी प्रकोष्ठ प्रखंड एवं पंचायत स्तर तक काम करें. इससे पार्टी संगठन मजबूत होगा तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मजबूत होंगे. हमारा लक्ष्य अगर भाजपा को पराजित करना है, तो हमें आपस में संगठन के काम के लिए प्रतिद्वंदिता करनी होगी.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1