चीन में Coronavirus से अब तक 2700 लोगों की मौत

Coronavirus से मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। हालांकि, अब पहले की तुलना में इसका प्रकोप जरूर कुछ कम हो गया है। चीन में Coronavirus से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2715 हो गई है। वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या 78,064 तक पहुंच गई।

चीन में Coronavirus संक्रमण की चपेट में आकर 52 लोगों की मौत होने के साथ ही मृतक आंकड़ा 2,715 तक पहुंच गया। Virus के पुष्ट मामलों की संख्या 78,064 तक पहुंच गई। सीओवीआईडी-19 का प्रकोप कम हो रहा है।

जापान तट के पास खड़े किए गए पोत पर मौजूद जिन भारतीयों की Coronavirus के लिए की गई जांच में नतीजे पॉजिटिव नहीं आए, उन्हें एक चार्टर्ड विमान से आज भारत लाया जाएगा। इस पोत पर सवार संक्रमित भारतीयों की कुल संख्या 16 हो गई है। तोक्यो के पास योकोहामा तट पर 3 फरवरी को खड़े किए गए पोत ‘डायमंड प्रिंसेज’ में सवार कुल 3,711 लोगों में 138 भारतीय भी शामिल हैं। इनमें चालक दल के 132 सदस्य और 6 यात्री हैं। दूतावास ने मंगलवार को ट्वीट किया ‘जिन भारतीयों की सीओवीआईडी-19 के लिए की गई जांच में नतीजे पॉजिटिव नहीं आए, चिकित्सा दल की मंजूरी के बाद उन्हें वापस ले जाने के लिए विमान की व्यवस्था की जा रही है।’ ट्वीट में कहा गया है ‘इस संबंध में एक ई-मेल परामर्श विस्तृत ब्योरे के साथ उन्हें भेजा गया है।’


चीन के बाहर, मंगलवार सुबह तक, पुष्टि किए गए मामलों की संख्या दक्षिण कोरिया (893), जापान (851), इटली (229), सिंगापुर (90), हांगकांग (81), ईरान (64), थाईलैंड (35), अमेरिका (35), ताइवान (30), ऑस्ट्रेलिया (23), मलेशिया (22), जर्मनी (16), वियतनाम (16), ब्रिटेन (13), संयुक्त अरब अमीरात (13), फ्रांस (12), मकाऊ (10), कनाडा (10), भारत (तीन), कुवैत (तीन), स्पेन (तीन), फिलीपींस (तीन), ओमान (दो), रूस (दो), बहरीन (एक), अफगानिस्तान (एक) , इजरायल (एक), मिस्र (एक), लेबनान (एक), कंबोडिया (एक), फिनलैंड (एक), नेपाल (एक), श्रीलंका (एक), स्वीडन (एक) और बेल्जियम (एक) है। वहीं, चीन के बाहर ईरान में 12, दक्षिण कोरिया में आठ, इटली में सात, जापान में पांच, हॉन्ग कॉन्ग में दो मौतें हुई है, जबकि फ्रांस, ताइवान और फिलीपींस में एक-एक मौतें हुई हैं।


Coronavirus के संदिग्ध मामले में इटली के एक पर्यटक को अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद सैकड़ों लोग टेनीरिफ के एक होटल में फंस गए हैं और उनके बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है। केनेरी द्वीप समूह के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस बारे में बताया है। स्वास्थ्य प्राधिकरण की प्रवक्ता वेरोनिका मार्टिन ने बताया कि स्वास्थ्य कारणों से होटल के सैकड़ों ग्राहकों की जांच की जा रही है लेकिन अभी उन्हें पृथक तौर पर नहीं रखा गया है। उन्होंने पुष्टि की है कि टेनीरिफ में छुट्टी मनाने के लिए पर्यटक इसी होटल में ठहरा था। द्वीप समूह के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि इटली के एक व्यक्ति में Coronavirus की जांच के नतीजे सकारात्मक रहे और उसे पृथक तौर पर रखा गया।


महाराष्ट्र में Coronavirus से पीड़ित होने के संदेह में एक व्यक्ति को निगरानी में रखा गया है जबकि अब तक 52 हजार यात्रियों की जांच हवाई अड्डे पर की जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पुणे के नायडू अस्पताल में पृथक वार्ड में एक मरीज को रखा गया है। राज्य के विभिन्न पृथक स्थानों पर 87 यात्रियों को भर्ती रखा गया था क्योंकि इनमें Coronavirus के लक्षण दिखे थे। विभाग ने बताया कि अब तक 86 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अभी तक राज्य में किसी भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है।


ईरान के उप स्वास्थ्य मंत्री नए Coronavirus से संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री के मीडिया सलाहकार अलीरज़ा वहाबजादेह ने एक ट्वीट में कहा, ‘उप स्वास्थ्य मंत्री इराज हरीची की Coronavirus जांच पॉजिटिव पाई गई है।’ हरीची को अक्सर खांसी रहती थी और सोमवार को सरकारी प्रवक्ता अली रबी के साथ संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्हें पसीना भी आता हुआ दिखाई दिया था। हरीची ने सम्मेलन में एक सांसद के इस दावे को खारिज किया था कि शिया तीर्थ शहर क़ोम में वायरस से 50 लोग मारे गये है। ईरान ने मंगलवार को तीन और मौतों और संक्रमण के 34 नये मामलों की पुष्टि की जिससे देश में इस Virus से मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 और संक्रमित लोगों की संख्या 95 हो गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1