सीतापुर- सूबे के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने सीतापुर के महमूदाबाद में हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिवार के सदस्यों को ढाढस बंधाया। ब्रजेश पाठक ने कमलेश तिवारी की बुजुर्ग मां से काफी देर तक बात की और सरकार से हर सहयोग की उम्मीद दिलाई। कानून मंत्री ने हत्यारों को मौत की सजा दिलाने का भरोसा दिलाया।
परिवार से हमारे खून के रिश्ते- पाठक
कानून मंत्री ने बताया कि अपराधियों की इनोवा ट्रेस हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रकरण में जांच की कार्रवाई चल रही है, इसलिए हम आगे इस बारे में और नहीं कहेंगे। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर कहा कि इस मामले पर राजनीतिक दलों को कोई राजनीति नहीं करनी चाहिए। कानून मंत्री ने कहा इस परिवार से हमारे खून के रिश्ते हैं। उन्होंने बताया कि घटना के दिन वह लखनऊ से बाहर था, इसलिए वापस आने के बाद मैं मुलाकात करने आया हूं। कानून मंत्री ने बताया कि सुरक्षा को लेकर परिवार सीतापुर पुलिस से संतुष्ट है।