यूपी के रायबरेली में सोमवार को एक अस्पताल में नर्स की लापरवाही के चलते नवजात बच्चे की मौत हो गई। नर्स की लापरवाही से आक्रोशित परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। वहीं परिजनों का आरोप है कि बच्चा पैदा होने के बाद जांच के दौरान बच्चा नर्स के हाथ से छूटकर नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र की है। जहां किसुनदासपुर गांव के रहने वाले नीरज अपनी गर्भवती पत्नी रेणू का प्रसव करवाने के लिए 19 अक्टूबर को सीएचसी ऊंचाहार में भर्ती करवाया था। आज दोपहर में रेणू ने एक बच्चे को जन्म दिया जिससे उसके घर मे खुशियां मनाई जाने लगी। परिजनों ने अपने आसपास और अस्पताल स्टाफ को मिठाई खिलाकर सबका मुंह मीठा करवाया लेकिन उनकी यह खुशी ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सकी। क्योंकि जो नर्स उनकी देखभाल कर रही थी। वह बच्चे को उठाकर उसका परीक्षण करने लगी लेकिन उसी बीच पता नही कैसे वह नवजात बच्चा उसके हाथ से छूट गया। जमीन पर नीचे गीर गया। नीचे गिरने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। परिजनों ने मामले की मौखिक शिकायत तो की लेकिन लिखित में कोई शिकायत नहीं की। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने अस्पताल प्रशासन के जांच के आदेश दिए है।