देश जहां इस वक्त कोरोना की मार झेल रहा है तो वहीं दूसरी ओर अन्य कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। जहां बीते बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल और उड़ीसा ने अम्फान तूफान ने तबाही मचाई तो वहीं देर रात राजधानी दिल्ली में भीषण आग लगने की घटना सामने आई। बता दे देर रात दिल्ली की कीर्तिनगर के चुनाभट्टी जेजे क्लस्टर स्लम एरिया में अचानक भीषण आग लग गई। हालांकि मिली जानकारी के मुताबिक अबतक इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। हालांकि इस भीषण आग की वजह से देर रात कीर्तिनगर में अपरातफरी जरूर मच गई। इस इलाके में ज्यादातर मजदूर रहते हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची। फिलहाल मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम चल रहा है। आग किस वजह से लगी इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है।
