लालू के समधी ने दामाद व समधन के खिलाफ उगली आग, बोले- तेज प्रताप व राबड़ी पर हो कार्रवाई

राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक व पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के समधी चंद्रिका राय (Chandrika Rai) ने अपने दामाद तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) और समधन राबड़ी देवी (Rabri Devi) की जमकर आलोचना की। उन्‍होंने लॉकडाउन (Lockdown) के उल्‍लंघन को लेकर तेजस्‍वी (Tejashwi Yadav) सहित उन दानों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामला गोपालगंज तिहरे हत्याकांड (Gopalganj Triple Murder) के आरोपित जनता दल यूनाइटेड (JDU) के विधायक अमरेंद्र पांडेय (Amrendra Pandey) की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का पार्टी विधायकों व विधान पार्षदों के साथ गोपालगंज मार्च के लिए घर से निकलने का है। इस दौरान लॉकडाउन की धज्जियां उड़ गईं।

बीते रविवार को गोपालगंज में एक RJD नेता के घर पर अपराधियों ने फायरिंग की। घटना में उनके माता-पिता व भाई की मौत हो गई। घटना में घायल RJD नेता ने FIRर में JDU विधायक अमरेंद्र पांडेय को नामजद किया है। आरोपित विधायक की गिरफ्तारी नहीं होने पर तेजस्‍वी यादव ने पूर्व घोषणा के अनुसार पटना से गोपालगंज मार्च करने की कोशिश की। इसके लिए लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव व तेजस्‍वी यादव तथा पत्‍नी राबड़ी देवी काफिले के साथ निकले, लेकिन पुलिस ने उन्‍हें आवास के पास ही रोक दिया। इस दौरान लॉकडाउन की धज्जियां उड़ गईं।

इसपर प्रतिक्रिया देते हुए लालू प्रसाद यादव के समधी व RJD विधायक चंद्रिका राय ने कहा कि कोरोना संक्रमण (CoronaVirus Infection) के दौर में लाकडाउन के गाइडलाइन की अवहेलना को लेकर कार्रवाई होनी चाहिए। लॉकडाउन के दौरान ऐसे राजनीतिक आयोजन की भर्त्‍सना की जानी चाहिए। चंद्रिका राय ने तेजस्‍वी, तेजप्रताप व राबड़ी को अक्षम्‍य अपराध का दोषी बताते हुए कहा कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चा‍हिए।

विदित हो कि चंद्रिका राय की बेटी ऐश्‍वर्या राय (Aishwarya Rai) से लालू प्रासद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का विवाह हुआ है। हालांकि, तेज प्रताप यादव ने ऐश्‍वर्या के खिलाफ तलाक (Talaq) का मुकदमा दायर कर रखा है। इस बीच ऐश्‍वर्या ने राबड़ी देवी पर मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाया। तब से वे पिता चंद्रिका राय के साथ ही रह रहीं हैं। लालू प्रसाद व चंद्रिका राय के परिवारों में अच्‍छे संबंध नहीं हैं। चंद्रिका राय द्वारा अपने दामाद व समधन के खिलाफ बयान को इसी पृष्‍ठभूमि में देखा जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1