‘मैंने आडवाणी को गिरफ्तार कर पूरी दुनिया को संदेश दिया था कि….’ : लालू यादव

लालू यादव ने मंदिर आंदोलन के बड़े नेता ओर विश्व हिन्दू परिषद के नेता अशोक सिंहल समेत आडवाणी को समस्तीपुर से गिरफ्तार करवाया था. इसके बाद उन्हें स्पेशल चॉपर से दुमका के गेस्ट हाउस में रखा था. जब आडवाणी के परिजन उनसे मिलने आए थे, तब भी लालू यादव ने उनके लिए चॉपर की पेशकश की थी.

इसके बाद अयोध्या में विवादित स्थल पर बनी बाबरी मस्जिद ढांचा को 6 दिसंबर, 1992 को गिरा दिया गया था. 29 बरस पहले उत्तर प्रदेश के अयोध्या में घटी यह घटना इतिहास में प्रमुखता के साथ दर्ज है, जब भीड़ ने बाबरी मस्जिद का ढांचा ढहा दिया था. इस घटना के बाद देश के कई इलाकों में सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे, जिनमें जान और माल का भारी नुकसान हुआ.

उस दौर को याद करते हुए राजद प्रमुख लालू यादव ने लिखा है कि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद के मसले ने देश को एक नाजुक मोड़ पर खड़ा कर दिया था. साथ ही लिखा है कि आडवाणी जी को गिरफ्तार कर पूरे विश्व को एक संदेश दिया कि भारत में शांतिप्रिय और धर्मनिरपेक्ष ताकतें आज भी मजबूत हैं.

उन्होंने ट्वीट किया है, ‘राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद के मसले ने देश को एक नाजुक मोड़ पर खड़ा कर दिया था. मैंने आडवाणी जी को गिरफ्तार कर पूरे विश्व को एक संदेश दिया कि भारत में आज भी शांतिप्रिय व धर्मनिरपेक्ष ताकतें मजबूत है. हममें इतनी शक्ति है कि हम फ़िरकापरस्त व फासीवादी ताकतों को उखाड़ फेंके.’

लालू यादव ने उस वक्त से जनता से की गई अपील भी शेयर की है. अपील में लिखा है, ‘राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद के मसले ने अपने देश को नाजुक मोड़ पर खड़ा कर दिया है. आप सभी बिहारवासी और खासकर गरीब और गांववासियों ने बिहार में जो अद्भूत सद्भावना कायम की है, उसको मजबूत करने में आप सभी अपना सब काम छोड़कर लग जाएं. अयोध्या के मसले को अपने खेत और खलिहान, गांव-कस्बे और गली में न आने दें. अकलियत के लोगों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर रहें. उनके दुख-दर्द में हाथ बटावें और उन्हें कमजोर महसूस करने करने की स्थिति ने होने दें.’

साथ ही लिखा है, ‘फिरकापरस्ती की ताकतों और धर्म को राजनीति से जोड़ने वालों से अलग रहें. कहीं भी कोई अफवाह ने फैलने दें और किसी भी अफवाह या वारदात की सूचना प्रशासन को दें.’

1 thought on “‘मैंने आडवाणी को गिरफ्तार कर पूरी दुनिया को संदेश दिया था कि….’ : लालू यादव”

  1. Pingback: ‘मैंने आडवाणी को गिरफ्तार कर पूरी दुनिया को संदेश दिया था कि….’ : लालू यादव – Newsplus

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1