लालू के माथे पर कोराेना वार्ड, मुलाकातियों से एक मीटर दूर रहने की सलाह

रांची के RIMS में इलाजरत चारा घोटाला के 4 मामलों के सजायाफ्ता RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को डॉक्टरों ने कोरोना से बचाव के मद्देनजर मुलाकातियों से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर रहने की सलाह दी है। उन्हें हमेशा हाथ धोने और सैनिटाइजर का उपयोग करने को भी कहा गया है। वहीं शनिवार को उनसे मिलने आए RJD नेताओं ने लालू के स्वास्थ्य को देखते हुए रिम्स के पेइंग वार्ड के ऊपर से कोरोना आइसोलेशन वार्ड हटाने की मांग की।

शनिवार को RIMS में लालू की देखरेख करने वाले चिकित्‍सक डॉ.उमेश प्रसाद ने लालू का मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि लालू का ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर और किडनी फंक्शिनिंग सामान्य है। Coronavirus के संक्रमण को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यह वायरस वैसे लोगों को ज्यादा इफेक्ट कर रहा है जिनकी उम्र 50 से ज्यादा है। लालू प्रसाद यादव की उम्र 70 से ज्यादा है और उन्हें जहां रखा गया है उसके ऊपर ही आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। इससे उन्हें संक्रमण से बचने के प्रति ज्यादा सचेत रहने की जरूरत है। डॉ. उमेश प्रसाद ने कहा कि एहतियात ही Coronavirus का सबसे पहला उपचार है।

RJD सु्प्रीमो लालू प्रसाद यादव से शनिवार को RJD नेता दिलीप कुमार, बिहार RJD महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष रेणु कुमारी व प्रदेश महासचिव बबीता यादव ने मुलाकात की। मुलाकात के बाद रेणु कुमारी ने RJD सुप्रीमो के स्वास्थ्य पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि दलितों, पिछड़ों व शोषितों के नेता के स्वास्थ्य की सभी को चिंता रहती है। उन्होंने जेल प्रशासन से मांग की है कि लालू को बेहतर इलाज के लिए बगैर देर किए एम्स भेजना चाहिए। वहीं उनके वार्ड के ऊपरी तल्ले में क्वारंटाइन वार्ड बनाने पर विरोध जताया।

इससे पहले लालू की देखरेख कर रहे डॉ उमेश प्रसाद की मांग पर रिम्‍स प्रबंधन की ओर से बनाए गए मेडिकल बोर्ड ने लालू को बेहतर इलाज के लिए AIIMS, दिल्‍ली भेजने की मांग खारिज कर चुका है। तब मेडिकल बोर्ड ने लालू के हेल्‍थ रिपोर्ट की गहन समीक्षा की और RIMS में हो रहे इलाज पर संतोष जताया था। लालू की क्रॉनिक किडनी स्‍टेज थ्री बीमारी को लेकर विशेषज्ञ नेफ्रालॉजिस्‍ट से सलाह लेने की अनुशंसा मेडिकल बोर्ड ने की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1