पार्टी में सिर्फ लालू गुट है – तेजस्वी यादव

RJD नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने RJD में गुटबाजी की खबरों को खारिज किया है। पटना में आरजेडी के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष और जिला के प्रधान महासचिवों की बैठक में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सिर्फ एम-वाई नहीं बल्कि ए टू जेड है।

तेजस्वी यादव ने बैठक में कहा, “RJD ने संगठन मे दलित, अनुसूचित जाति और पिछड़ों को 45 फीसदी आरक्षण दिया है। RJD सिर्फ एम वाई का दल नहीं है। इसका जनाधार बहुत बड़ा है ये ए- टू- जेड की पार्टी है। हम समाज के सभी वर्ग और तबकों का आदर और सम्मान करते हैं।”

तेजस्वी ने पार्टी पदाधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा, “सबसे अच्छा संबंध बना कर रखें और गुटबाजी से दूर रहें। पार्टी के कार्यक्रमों की जानकारी रखें और इसकी जानकारी सबको दें। हम सब का एक ही गुट लालू गुट है। व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठ कर पार्टी हित मे काम करें। आपने आज जो यहां सीखा उसे प्रचारित करें।”

शनिवार को विधायकों के साथ हुई बैठक में कई विधायक नहीं आए थे। यहां तक की तेजस्वी के भाई तेजप्रताप यादव भी बैठक में शामिल नहीं हुए। जिसके बाद तेजस्वी ने ये संदेश दिया कि उनकी पार्टी के सर्वे सर्वा सिर्फ लालू हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा, “देश आर्थिक मंदी और बेरोजगारी से ग्रस्त है। मैं बेरोजगारी के खिलाफ राज्य के कोने-कोने की यात्रा करूंगा। विधानसभा सत्र के दौरान भी समय निकाल कर मेरी यात्रा होगी। यात्रा का कार्यक्रम आपसे परामर्श कर निर्धारित होगा।

टिकट बंटवारे को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा, “जिस तरह से संगठन में आरक्षण दिया है उसी प्रकार टिकट वितरण मे भी सामाजिक समीकरण का खयाल रख कर टिकट दिए जाएंगे।” उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “राज्य मे अपराध बढ़ रहे हैं। शिक्षा और चिकित्सा की व्यवस्था चरमराई हुई है। सरकारी संस्थाओं को बेच कर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है।”

तेजस्वी ने कहा, पार्टी के हार के कारणों का अध्ययन और मूल्यांकन कर पूर्व मे हुई भूल से दूर रहें। पार्टी के लिए समर्पित भाव से कार्य करें। लालू जी का जो भी उमीदवार बनाया जाय उसे पूरा सहयोग और समर्थन दे कर जीत दिलाएं। चुनाव के लिए समय कम बचा है। उसको ध्यान मे रख कर दिन रात मेहनत करें। पार्टी के समर्पित साथियों को सम्मान मिलेगा।”

वहीं अगर बैठक की बात करें तो इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने की। जगदानंदन ने कहा, लोकतंत्र मे गोली नहीं बोली कि जीत होती है। दिलचस्प बात यह थी कि पार्टी के एक जिला अध्यक्ष प्राइवेट हथियार लेकर पहुंच गए।” बैठक के बाद नव निर्वाचित अधिकारियों को नियुक्ति का प्रमाण पत्र भी दिया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1