सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) कुछ महीने से पटना में है. बीच- बीच में दिल्ली भी आते-जाते रहते हैं. किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद लालू यादव की सेहत में काफी सुधार देखने को मिल रहा है. शायद यही वजह है कि वो इन दिनों एक्टिव नजर आ रहे हैं. कभी बैडमिंटन खेलते वीडियो सामने आता है तो कभी वो राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) के साथ चंपारण मटन बनाते दिखते हैं. इन सबके बीच एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वो बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav ) के साथ लौंडा नाच का आनंद लेते दिख रहे हैं.
19 सितंबर को राबड़ी आवास पर हुआ था कार्यक्रम
लालू यादव का ये वीडियो 19 सितंबर का बताया जा रहा है. अब सोशल मीडिया पर सामने आया है. कहा जा रहा कि 19 सितंबर को राबड़ी आवास पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें लालू यादव के साथ-साथ उनके मित्र और पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी, उदय नारायण चौधरी सहित कई नेता मौजूद रहे. सोफा पर बैठकर लालू के बगल में तेज प्रताप भी आनंद लेते दिखे
इन दिनों फिट दिख रहे हैं लालू प्रसाद यादव
बता दें कि लालू प्रसाद यादव बीते कई दिनों से पटना में हैं. लगातार वे पूजा-पाठ भी कर रहे हैं और परिवार को समय भी दे रहे हैं. वे अपने पैतृक गांव गोपालगंज भी गए थे. राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव भी गए थे. इसके बाद राबड़ी देवी के साथ सोनपुर जाकर भी लालू ने पूजा की थी. वे देवघर भी गए. बाबा बैद्यनाथ की पूजा की. बीच-बीच में पटना के मरीन ड्राइव भी जाकर आनंद लेते दिखते रहते हैं.
अभी कुछ दिन पहले ही आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पटना के एक रेस्टोरेंट में राजस्थानी थाली का आनंद लिया था. इसकी तस्वीर खुद तेज प्रताप यादव ने शेयर की थी. वो भी साथ गए थे. अब सोशल मीडिया पर इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है. यह आयोजन 19 तारीख की रात को रखा गया था. इसमें आरजेडी के कई विधायक भी इसमें शामिल हुए थे.