ROHIT SHARMA NEEDS TO LEARN ALOT

एशिया कप जीतकर रोहित शर्मा ने सुनाई ऐसी खबर, वर्ल्ड कप को लेकर बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन

पूरे पांच साल के बाद भारत ने एक बार फिर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को फाइनल में 10 विकेट से हराया और आठवीं बार ये टूर्नामेंट अपने नाम किया. कोलंबो में मिली इस जीत ने वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की तैयारियों की अच्छी तस्वीर पेश की और उम्मीदें जगाई हैं. इसके बावजूद एक मोर्चा ऐसा है, जिसने टीम इंडिया को फिर थोड़ी टेंशन दी है, जो अगले कुछ और दिनों तक जारी रहने वाली है. ये है श्रेयस अय्यर और अक्षर चोपड़ा की फिटनेस और कप्तान रोहित शर्मा ने दोनों की स्थिति पर अपडेट भी दिया है.

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार 17 सितंबर को खेले गए फाइनल में टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिला. भारतीय टीम ने इस मैच में मोहम्मद सिराज समेत अपने तेज गेंदबाजों के दम पर श्रीलंका को सिर्फ 50 रन पर ढेर कर दिया था. इसके बाद शुभमन गिल और इशान किशन ने सिर्फ 6.1 ओवरों में टीम को लक्ष्य तक पहुंचाकर चैंपियन बनाया. इस जीत में भी टीम इंडिया के लिए आने वाले दिनों की एक टेंशन बरकरार रही. ये टेंशन है अक्षर पटेल की चोट.

क्या है अक्षर पटेल का हाल?
टीम इंडिया को पहले ही श्रेयस अय्यर के पीठ के दर्द ने परेशान किया हुआ था, जो टूर्नामेंट के बीच में ही जकड़न के कारण ग्रुप राउंड के बाद कोई मैच नहीं खेल सके. इसके बाद बाएं हाथ के स्पिन-ऑलराउंडर अक्षर पटेल को बांग्लादेश के खिलाफ चोट लग गई थी, जिसके कारण वो फाइनल में नहीं खेल सके. कप्तान रोहित ने जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों की चोट पर अपडेट दिया. रोहित ने बताया कि उनकी हैमस्ट्रिंग में टीयर है, जिसके कारण वो शायद एक हफ्ता या 10 दिन तक बाहर रहेंगे.

ODI सीरीज खेल पाएंगे श्रेयस?
रोहित ने साथ ही कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में अक्षर का खेलना मुश्किल है. रोहित ने इसके साथ ही श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर भी अपडेट दिया और बताया कि वो लगभग ठीक हो चुके हैं. भारतीय कप्तान ने कहा कि श्रेयस अय्यर ने फिटनेस के 99 फीसदी मापदंड हासिल कर लिये हैं और वो वनडे सीरीज के लिए फिट रहेंगे. वर्ल्ड कप से ठीक पहले होने वाली इस वनडे सीरीज की शुरुआत 22 सितंबर से होगी और 27 सितंबर तक चलेगी.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1