China in Rezang La heights area in Ladakh

लद्दाख: भारत की सीमा में घुसा चीनी सैनिक गिरफ्तार

भारत चीन के बीच जारी तनाव के बीच शुक्रवार की सुबह लद्दाख में वास्‍तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के करीब एक चीनी सैनिक पकड़ा गया। भारतीय सीमा के भीतर पैंगोंग त्‍सो झील के दक्षिण में पीपुल्‍स लिबरेशन आर्मी का सैनिक घूम रहा था जिसे वहां तैनात भारतीय सैनिकों ने पकड़ लिया। मामले पर दोनों पक्षों के बीच बातचीत जारी है। भारत की सीमा में पकड़े गए चीनी सैनिक से पूछताछ जारी है। उसने बताया कि वह अपना रास्ता भटक कर आ गया था।

प्रेट्र के अनुसार, गिरफ्तार सैनिक के साथ स्थापित मानदंडों के तहत व्‍यवहार किया जा रहा है। सेना मामले की जांच कर रही है। यदि जांच में चीनी सैनिक के रास्‍ता भटकने वाली बात सच साबित हो जाती है तो औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे वापस चीन भेज दिया जाएगा। हाल में ही China का एक खुराफात सामने आया है जिसमें पता चला है कि चीनी सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) स्पैनगुर सो में नई सड़क का निर्माण कर रही है।


पिछले साल से China और भारत के बीच विवाद जारी है। गलवन घाटी में हुए हिंसक झड़प के बाद यह विवाद और गहरा हो गया। इस झड़प में दोनों पक्षों की सेना को नुकसान हुआ। गत वर्ष सितंबर में भारत ने चीनी घुसपैठ को नाकाम किया और सीमा के पास नई ऊंचाइयां हासिल की। हालांकि चीनी मीडिया आउटलेट से भारत को डराने वाले धमकी भरे संदेश दिए गए।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1