हैदराबाद से हटिया विशेष रेल के माध्यम से 1200 से ज्यादा प्रवासी झारखंडवासी वापस आ रहे हैं। गृह मंत्री श्री अमित शाह, रेल मंत्रालय श्री पीयूष गोयल और तेलंगाना सरकार को इसका पूरा श्रेय जाता है । जिनके प्रयास से यह संभव हो पाया है। मजदूर दिवस के दिन झारखंड के लोगों को एक बड़ा तोहफा मिला है। वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार केवल मीडिया में बयानबाजी कर रही है। प्रवासी झारखंडवासियों को लाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
झारखंड सरकार बयानबाजी छोड़ दूसरे राज्य में फंसे लोगों को लाने के लिए ठोस रणनीति तक नहीं बना पायी। झारखंड सरकार ने केंद्र से प्रवासी लोगों को लाने के लिए अनुमति देने की मांग की थी, जब केंद्र ने अनुमति प्रदान कर दी, तो राज्य सरकार तरह-तरह के बहाने बना रही है।