अपनी पॉलिटिकल कॉमेडी के चलते विवादों में रहने वाले कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। कुणाल और एक निजी चैनल के पत्रकार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुणाल कामरा फ्लाइट में पत्रकार से कुछ सवाल पूछते नजर आते हैं। हालांकि वे कुणाल को इग्नोर करते हुए अपने लैपटॉप पर कुछ देखने में बिजी दिख रहे हैं।
कॉमेडियन कुणाल कामरा को फ्लाइट में पत्रकार से बदसलूकी करना भारी पड़ गया। उन्हें इंडिगो ने उनकी इस हरकत के कारण 6 महीने के लिए उड़ान से बैन कर दिया है। अब केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने दूसरी फ्लाइट कंपनियों से अपील की है कि वह भी इंडिगो की तरह ही करें। इससे पहले इंडिगो की 6E 5317 फ्लाइट में कुणाल कामरा ने रिपब्लिक न्यूज़ के अर्नब गोस्वामी के साथ बदसलूकी की थी। जिसका कुणाल कामरा ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कुणाल कामरा के इस कृत्य के लिए बैन करने की मांग की। थोड़ी देर बाद इंडिगो ने इस पर कदम उठाते हुए कार्रवाई की। इंडिगो ने कहा कि कुणाल कामरा का ये व्यवहार अमानय है। उन्हें फ्लाइट में उड़ान भरने के लिए 6 महीनों के लिए बैन किया जाता है।
एयर इंडिया ने भी कुणाल कामरा के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए अगले आदेश तक उड़ान के लिए बैन कर दिया। वहीं इंडिगो की ओर से अपने पैसेंजर को सलाह दी गई कि दूसरे यात्रियों पर व्यक्तिगत टिप्पणी करने वाली किसी भी गतिविधि में संलिप्त न हों। कंपनी ने यात्रियों को सहयात्रियों से भी दुर्व्यवहार करने से मना किया है।
कुणाल कामरा ने अपनी इस हरकत पर सफाई देते हुए कहा, मुंबई लखनऊ फ्लाइट में अर्णब गोस्वामी से मिला। मैंने उनसे बहुत आराम से बात करने की कोशिश की, लेकिन पहले उन्होंने मना किया, फिर मुझे मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति बताया। उसके बाद जो कुछ हुआ, वह आपके सामने है। मुझे उसका कोई पछतावा नहीं है। मैं इसके लिए माफी भी नहीं मांगूंगा।

