दुनिया भर में 30 जनवरी को प्रथम वर्ल्ड नेगलेक्टेड ट्रॉपिकल डिसीज डे मनाया जाएगा। इनमें डेंगू, चिकनगुनिया, कालाजार, लेप्रोसी, फाइलेरिया, पेट मे कृमि समेत 17 बीमारियां आदि प्रमुख आती हैं।
केजीएमयू मेडिसिन चिकित्सक डॉ. डी हिमांशु ने बताया कि उत्तर प्रदेश नेशनल ट्रॉपिकल बीमारियों के पनपने के लिए बहुत ही उपयुक्त स्थान है। इन बीमारियों से बचने के लिए रोकथाम ही एक मुख्य उपाय है। इसके लिए जागरूकता की बहुत जरूरत है। जिससे जन सामान्य को इन बीमारियों से बचाया जा सके।
डॉ. डी हिमांशु ने बताया कि ट्रॉपिकल बीमारियों से संबंधित एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा। जिसमे उत्तर प्रदेश में इन बीमारियों से संबंधित तथ्यों को प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही इन बीमारियों से निबटने की रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी।

