indian railway

जान लीजिए क्या है क्लोन ट्रेनें? इन्हें क्यों चलाएगा भारतीय रेलवे

Covid-19 के चलते लॉकडाउन झेलने वाला देश धीरे-धीरे खुल रहा है, तो हर तरफ भीड़ भी नज़र आने लगी है। पहले से ही 230 ट्रेनों का संचालन कर रहा भारतीय रेलवे अब 12 सितंबर से 80 और ट्रेनें चलाने की बात कह चुका है। इसी बीच, एक दिलचस्प बात यह भी कही गई है कि रेलवे ‘क्लोन ट्रेनें’ (Clone Train Scheme of Indian Railway) चला सकता है ताकि वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को तकलीफ न हो। ये क्लोन ट्रेनें उन रूटों पर चलाई जाएंगी, जहां यात्रियों का लोड ज़्यादा होगा। ट्रेनों में लंबी Waiting List को लगातार मॉनिटर किया जाएगा और उसके बाद क्लोन ट्रेन चलाई जाएगी।

कहा गया है कि अगले 15 दिन बाद से चरणबद्ध ढंग से इस योजना को शुरू किया जाएगा। क्लोन ट्रेनों के संचालन के बारे में रेलवे यात्रियों को नोटिफिकेशन भी देगा। क्लोन ट्रेनों की यह पूरी योजना क्या है, आइए बताते है10 पॉइंट्स में जानिए…

  1. क्लोन ट्रेन का मतलब होगा जुड़वां ट्रेन। यानी दो स्टेशनों के बीच चलने वाली किसी ट्रेन की Clone Train का नंबर और रूट वही रहेगा। उदाहरण के तौर अगर 02156 नंबर की ट्रेन हज़रत निज़ामुद्दीन से हबीबगंज के बीच रही है और पूरी तरह भर जाती है, फिर भी कई यात्री वेटिंग में रह जाते हैं, तो वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों के लिए इसी ट्रेन की जुड़वां के तौर पर एक और ट्रेन चलाई जाएगी।
  2. रूट तो वही रहेगा लेकिन Clone Train के स्टॉपेज स्पेशल ट्रेनों के मुकाबले कम होंगे। ये Clone Train केवल खास स्टेशनों पर रुकेगी और वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को राहत देने के लिए इस ट्रेन के स्टॉपेज ओरिजनल ट्रेन से कम होंगे।
  3. ये क्लोन ट्रेनें सामान्य तौर पर 3एसी कोचों वाली ट्रेनें होंगी और पहले से चल रही है स्पेशल ट्रेनों के मुकाबले पहले दौड़ेंगी। post covid trains, corona virus updates, unlock update, railway time table, railway reservation, पोस्ट कोविड ट्रेन, कोरोना वायरस अपडेट, अनलॉक अपडेट, रेलवे टाइमटेबल, रेलवे रिजर्वेशनक्लोन ट्रेन स्कीम से वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।
  1. ओरिजनल ट्रेनों के छूटने के समय से 4 घंटे पहले चार्ट फाइनल होने के बाद यात्रियों को क्लोन ट्रेनों में उनकी बर्थ के बारे में रेलवे सूचना दे देगा।
  2. Clone Train योजना ‘विकल्प योजना’ का विकल्प नहीं होगी। यानी विकल्प योजना साथ में चलती रहेगी। इसका मतलब यह है कि यात्री रिज़र्वेशन कन्फर्म न होने पर अगर किसी और ट्रेन से यात्रा करना चाहता है तो वो कर सकेगा, Clone Train में जाना उसकी मजबूरी नहीं होगी।
  3. क्लोन ट्रेनों के लिए चूंकि रेलवे के सामने प्रबंधन की चुनौती होगी कि वह अलग से एक पूरी ट्रेन जुटा सके इसलिए शुरुआत में ये क्लोन ट्रेनें उन्हीं मुख्य स्टेशनों के बीच चल पाएंगी, जहां अतिरिक्त कोचों की व्यवस्था होगी।
  4. क्लोन ट्रेनों के संचालन के लिए रेलवे अपना टिकट बुकिंग सिस्टम बदलेगा। फिलहाल होता ये है कि कंप्यूटराइज़्ड सिस्टम में स्लीपर में 400 टिकटों, 3एसी या चेयर कार में 300, सेकंड क्लास में 100 और फर्स्ट क्लास में 30 टिकटों की बुकिंग कन्फर्म होने के बाद वेटिंग टिकटों को अपने आप रद्द कर दिया जाता है।
  5. क्लोन ट्रेनों और विकल्प योजना की ट्रेनों में फर्क ये होगा कि क्लोन ट्रेनें तकरीबन ओरिजनल ट्रेन के समय पर ही चलेंगी और चूंकि स्टॉपेज कम होंगे तो समय भी कुछ कम ही लेंगी। दूसरी तरफ, विकल्प ट्रेनों में समय ज़्यादा लग सकता है और रूट में भी बदलाव हो सकता है।
  6. भारतीय रेलवे के अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि क्लोन ट्रेनों के रूट तय किए जा रहे हैं। यात्रियों को क्लोन ट्रेनों के संचालन के बारे में ​तारीख फाइनल होते ही सूचना दे दी जाएगी।
  7. एक अनुमान के अनुसार 2 हफ्ते बाद से Clone Train शुरू हो सकती हैं, लेकिन आखिर में यह ध्यान रखना ही चाहिए कि इन क्लोन ट्रेनों में केवल वेटिंग लिस्ट वाला टिकट रखने वाले यात्री ही सफर कर पाएंगे। तुरंत टिकट लेकर इन क्लोन ट्रेनों में यात्रा नहीं की जा सकेगी।

गौरतलब है ​कि Coronavirus महामारी के चलते 25 मार्च से हुए देशव्यापी Lockdown के चलते रेलवे ने संचालन पूरी तरह बंद कर दिया था। लॉकडाउन के दौरान स्पेशल ट्रेनें और अनलॉक के बाद सिलसिलेवार ढंग से रेलवे ट्रेनें दोबारा शुरू कर रहा है। हालांकि इन ट्रेनों के संचालन में ध्यान रखा जा रहा है कि कैसे संक्रमण पर रोकथाम की जा सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1