Prince Philip funeral on 17

17 अप्रैल को प्रिंस फिलिप का होगा अंतिम संस्कार

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के पति और ड्यक ऑफ एडिनबरा Prince Philip का अंतिम अंतिम संस्कार 17 अप्रैल को होगा। बकिंघम पैलेस के प्रवक्ता ने शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अंतिम संस्कार विंडसर में होगा। सूत्रों के अनुसार, एक प्रवक्ता ने कहा कि यह आयोजन एक राजकीय अंतिम संस्कार के बजाय औपचारिक शाही अंतिम संस्कार होगा, जो ड्यूक की इच्छाओं को दर्शएगी। इस दौरान थोड़ी देर के लिए मौन भी रखा जाएगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना CORONA महामारी के चलते Prince Philip के अंतिम संस्कार में उनके परिवार के सदस्य को भी उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अंतिम संस्कार को टेलीविजन पर लाइव दिखाया जाएगा। वर्तमान महामारी प्रतिबंध को देखते हु केवल 30 लोगों को अंतिम संस्कार में शामिल होने की इजाजत है। फिलहाल इस अंतिम संस्कार में कौन-कौन शामिल होगा इसकी कोई जानकारी नहीं है।


महल के प्रवक्ता ने सिन्हुआ के हवाले से बताया कि CORONA दिशानिर्देशों और सार्वजनिक स्वास्थ्य निर्देश को ध्यान में रखते हुए ज्यादा संख्या में लोगों को इकट्ठा होने की इजाजत नहीं होगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ड्यूक का अंतिम संस्कार पूरी तरह से विंडसर कैसल के मैदान में आयोजित होगा। आगे उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की सिफारिश को मंजूरी दी गई है कि 8 दिनों का राष्ट्रीय शोक भी रहेगा।


बता दें कि शुक्रवार को Prince Philip का 99 साल में निधन हो गया था। बकिंघम पैलेस ने उनके निधन की घोषणा की थी। ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन ने प्रिंस फिलिप के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा था कि उन्होंने अनगिनत युवाओं के जीवन को प्रेरित किया। PM नरेंद्र मोदी ने भी Prince Philip के निधन पर दुख व्यक्त किया करते हुए ट्वीट कर कहा था कि उनकी संवेदनाएं ब्रिटेन के लोगों और शाही परिवार के साथ हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1