AFTER SISODIA ARVIND KEJRIWAL WILL BE ON RADAR

पंजाब में आजकल एक नकली केजरीवाल घूम रहा है; जो सिर्फ बोलता है, करता नहीं, बचकर रहना

आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी पर चुटीले अंदाज में हमला बोला है। उन्होंने नाम लिए बिना कहा कि एक बहुत जरूरी बात है कि पंजाब में आजकल एक नकली केजरीवाल घूम रहा है। जो मैं बोलता हूं, 2 दिन बाद वह भी यही बात कह देता है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नकली केजरीवाल सिर्फ बोलता है, करता नहीं है क्योंकि वह नकली है। केजरीवाल ने लोगों से कहा कि उससे बचकर रहना। काम सिर्फ असली केजरीवाल ही करेगा। केजरीवाल सोमवार को पंजाब के मोगा में पहुंचे हुए थे।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं पंजाब आया और बिजली फ्री करने की बात कही। 2 दिन बाद नकली केजरीवाल ने कहा कि हमने बिजली फ्री कर दी। अभी मैं लुधियाना में नकली केजरीवाल का भाषण सुन रहा था। वहां कह रहा था कि पंजाब में हमने 400 यूनिट बिजली फ्री कर दी। पूरे पंजाब के लोगों में से एक भी आदमी बताए कि उनका बिजली बिल जीरो आया? केजरीवाल ने कहा कि बिजली बिल जीरो सिर्फ केजरीवाल कर सकता है। अब भी लोगों के 4-5 हजार बिल आ रहे हैं, लेकिन झूठ बोलकर वह मजाक उड़ा रहे हैं।

केजरीवाल ने कहा कि मैं फिर पंजाब में आया और सरकार आने पर 15 हजार मोहल्ला क्लिनिक बनाने की बात कही। नकली केजरीवाल ने भी कहा कि मैं भी बनाऊंगा। एक मोहल्ला क्लिनिक बनाने में 10 दिन और 20 लाख रुपए लगते हैं। अब तो 2 महीने हो गए, कम से कम एक मोहल्ला क्लिनिक ही दिखाने के लिए बना देते। वह केजरीवाल नकली है, इसलिए नहीं बना सका।

केजरीवाल ने कहा कि मेरी लुधियाना में ऑटो रिक्शा वालों से मीटिंग है। यह मुलाकात 10 दिन पहले तय हो गई थी। नकली केजरीवाल को इसका पता चल गया तो वह सुबह ही ऑटो रिक्शा वालों के ऑफिस पहुंच गया। केजरीवाल ने कहा कि यह डर अच्छा है।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में महिलाओं को बस टिकट मुफ्त है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी मेरी नकल की, लेकिन उन्होंने सिर्फ सरकारी बसों में महिलाओं के लिए यात्रा फ्री की। बस टिकट फ्री करने पर हमारा 150 करोड़ का खर्च आया। इसके लिए पैसे की भी कोई कमी नहीं है।

आम आदमी को लेकर पंजाब में केजरीवाल और सीएम चन्नी की जंग चल रही है। सीएम चन्नी कई बार कह चुके हैं कि मैं ही पंजाब का असली आम आदमी हूं। वह आप को इसी बहाने निशाना बनाते हैं कि अब पंजाब का मुख्यमंत्री आसानी से लोगों से मिलता है। वहीं, केजरीवाल भी लगातार आम आदमी की इमेज को लेकर ही चुनाव मैदान में कूदते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1