गोवा में सोमवार को बिजली को लेकर गोवा के ऊर्जा मंत्री और दिल्ली के उर्जा मंत्री के बीच जोरदार बहस हुई। दिल्ली के बिजली मंत्री Satyendar Jain और गोवा के ऊर्जा मंत्री Nilesh Cabral के बीच हुई बहस में एक बड़ी बात निकल कर सामने आई है। दिल्ली के ऊर्जा मंत्री Satyendar Jain ने बहस के दौरान ऐलान किया कि दिल्ली में पिछले 7 सालों से बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं हुई और अगले 5 सालों तक बिजली की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। जैन ने इस मौके पर कहा कि कैग की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली बजट सरप्लस पर काम कर रही है। इसका मतलब निकालें तो दिल्लीवालों को अगले 5 सालों तक भी मौजूदा टैरिफ रेट से ही बिजली मिलती रहेगी और kejriwal सरकार भविष्य में बिजली के टैरिफ में कोई बदलाव नहीं करने जा रही है।
गोवा की जनता के बीच हुई लाइव बहस के दौरान सोमवार को सत्येंद्र जैन ने दिल्ली मॉडल की जमकर तारीफ की। जैन ने दिल्ली की kejriwal मॉडल की तारीफ करते हुए गोवा के लोगों को विश्वास दिलाया कि अगर आप की सरकार यहां बनती है तो अगले पांच सालों में गोवा के लोगों को भी 24 घंटे बिजली मिलेगी। गोवा के लोग इन्वर्टर और जनरेटर अपने घर में लगाना भूल जाएंगे।
जैन ने आगे कहा कि गोवा के मंत्री जी कहते हैं कि हमारे यहां 24 घंटे बिजली इसलिए नही आती है क्योंकि वह छत्तीसगढ़ से आती है। लेकिन, मैं गोवा की जनता को बताना चाहता हूं कि दिल्ली सरकार भी बिजली छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश से ही खरीदती है। इसके बावजूद दिल्ली में 24 घंटे बिजली मिल रही है।
बता दें कि दिल्लीवालों को 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त है और 400 यूनिट तक बिजली की दर आधी है। kejriwal सरकार बिजली की मौजूदा दरों को पिछले कई सालों से बरकरार रखा है। गोवा में सत्येंद्र जैन के इस ऐलान के बाद अब दिल्लीवालों को अगले 5 सालों तक बिजली बिल में किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं होगी.

