BS Yediyurappa

कर्नाटक के अगले सीएम होंगे बसवराज बोम्मई

बसवराज बोम्मई कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे। भारतीय जनता पार्टी की विधायक दल की बैठक के बाद BJP केंद्रीय नेतृत्व के पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को यह ऐलान किया। पार्टी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा के सोमवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद राज्य के नए मुख्यमंत्री के चयन की प्रक्रिया के लिए मंगलवार को विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में BJP केन्द्रीय नेतृत्व के पर्यवेक्षक केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और जी किशन रेड्डी भी बैठक में शामिल हुए थे।

बोम्मई को मुख्यमंत्री पद के लिए चुने जाने पर कर्नाटक के कार्यवाहक CM बीएस येदियुरप्पा ने खुशी जताई। उन्होंने कहा, ‘हमने सर्वसम्मति से बसवराज एस बोम्मई को BJP विधायक दल का नेता चुना है। मैं PM मोदी को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. पीएम के नेतृत्व में, वह (बोम्मई) कड़ी मेहनत करेंगे।’

बता दें बसवराज इससे पहले येदियुरप्पा मंत्रिमंडल में गृह मंत्री और कानून मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। बसवराज बोम्मई के पिता एसआर बोम्मई पूर्व केंद्रीय मंत्री और कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। लिंगायत समुदाय से आने वाले बसवराज बोम्मई को राज्य सरकार में दूसरे नंबर का नेता माना जाता है। बीएस येडियुरप्पा के करीबी माने जाने वाले बोम्मई ‘जनता परिवार’ से संबंध रखते हैं। बोम्मई 2008 में भाजपा में शामिल हुए थे।

गौरतलब है कि येडियुरप्पा ने अपने कार्यकाल के 2 वर्ष पूरे होने के दिन सोमवार को पद से इस्तीफा दे दिया था। येडियुरप्पा (78) ने 26 जुलाई को राजभवन में गहलोत को इस्तीफा सौंपा था। उन्होंने बताया था कि उनका त्याग पत्र स्वीकार कर लिया गया है और उन्होंने ‘स्वेच्छा से’ इस्तीफा दिया है। दक्षिण भारत में भाजपा की पहली सरकार बनवाने में मुख्य भूमिका निभाने वाले येडियुरप्पा ने चार बार राज्य का नेतृत्व किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1