जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी का एक बड़ा बयान सामने आया है। जनता दल यूनाइटेड (JDU) और राष्ट्रीय कार्यकारिणी (National Executive Committee) की बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी (KC Tyagi) ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर उनकी पार्टी को संख्या बल के आधार पर (Proportional Representation) जगह मिलती है तो वह केंद्रीय मंत्रिमंडल (Central Cabinet) में शामिल होने के लिए तैयार है। उनके इस बयान को आने वाले बिहार विधान सभा चुनाव (Bihar Assembly Election) से जोड़कर देखा जा रहा है।
दूसरी बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने नीतीश कुमार
जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को दिल्ली में हुई। इसके बाद राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के जेडीयू अध्यक्ष (JDU President) बनने पर अंतिम मुहर लग गई। उन्होंने बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष दूसरी बार पदभार ग्रहण कर लिया। बैठकों में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा हुई। इसके बाद केसी त्यागी के बयान का गहरा अर्थ लगाया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने को तैयार जेडीयू
बैठक के बाद केसी त्यागी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद मंत्रिमंडल गठन के वक्त जेडीयू ने एक मंत्री पद की पेशकश को इनकार कर दिया था। अगर संसद में संख्या बल के अनुपात में जगह मिले तो जेडीयू केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि जेडीयू ने बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का उपमुख्यमंत्री बनाया है।