Karwa Chauth 2022 Date: करवा चौथ 13 या 14 अक्टूबर को? यहां जानिए सही तारीख

Karwa Chauth 2022 Date: अखंड सौभाग्य का व्रत करवा चौथ सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। इसमें सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखते हुये पति के लम्बी उम्र की कामना करती हैं तथा वैवाहिक जीवन के सुखमय होने की देवी पार्वती से प्रार्थना करती हैं। करवा चौथ (Karwa Chauth) का व्रत हर साल कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। इस साल चतुर्थी तिथि दो दिन यानी 13 और 14 अक्टूबर को है। ऐसे में करवा चौथ (Karwa Chauth) का व्रत कब रखा जाये? यानी करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर को रखा जाये या 14 अक्टूबर को? आइये जानें कंफर्म तारीख।

करवा चौथ व्रत 2022 (When is Karwa Chauth 2022)

हिंदू पंचांग के मुताबिक, करवा चौथ (Karwa Chauth)व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। इस साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 13 अक्टूबर को रात 1 बजकर 59 मिनट पर (13 अक्टूबर को 1:58 AM) प्रारंभ होगी और 14 अक्टूबर को 03 : 08 AM पर समाप्त होगी. ऐसे में उदयातिथि के नियमानुसार, करवा चौथ (Karwa Chauth)का व्रत 13 अक्टूबर को ही रखा जाना चाहिए। इसके अलावा इस वर्ष चतुर्थी तिथि में चंद्रोदयव्यापिनी मुहूर्त 13 अक्टूबर 2022 को ही बन रहा है। इस लिए भी करवा चौथ (Karwa Chauth) का व्रत इसी दिन रखना चाहिए।

करवा चौथ (Karwa Chauth) व्रत में सुहागिन महिलाएं सूर्योदय के समय सरगी ग्रहण करने के बाद पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं और रात के समय चंद्रदर्शन के बाद पति के हाथ से जल ग्रहण करके ही व्रत का पारण करती हैं।

करवा चौथ व्रत शुभ मुहूर्त

चतुर्थी तिथि प्रारम्भ: अक्टूबर 13, 2022 को 01:59 AM बजे
चतुर्थी तिथि समाप्त : अक्टूबर 14, 2022 को 03:08 AM बजे
करवा चौथ पूजा मुहूर्त : 05:54 PM से 07:09 PM
पूजा अवधि : 01 घण्टा 15 मिनट
करवा चौथ व्रत समय : 06:20 AM से 08:09 PM
अवधि : 13 घण्टे 49 मिनट
करवा चौथ के दिन चंद्रोदय: 08:09 PM

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1