बॉलीवुड में इन दिनों खिलाड़ियों पर खूब फिल्में बन रही है फिर चाह वो क्रिकेट का खिलाड़ी का वो या फिर हॉकी का। क्रिकेटर के भगवान महेंद्र सिंह धोनी पर Biopic बन चुकी है। पूर्व भारतीय कप्तान तथा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष Saurabh Ganguly के जीवन पर बायोपिक बन सकती है। बॉलीवुड के मशहूर फिल्मकार करण जौहर पूर्व कप्तान Ganguly के जीवन पर फिल्म बना सकते हैं। बॉलीवुड में काफी समय से खिलाड़ियों के जीवन पर फिल्में बनायी जा रही हैं। इस समय महिला क्रिकेट खिलाड़ी मिताली राज पर Biopic बन रही है और जल्द ही 1983 की विश्वकप जीत पर फिल्म रिलीज होने जा रही है।
चर्चा है कि करण जौहर पूर्व भारतीय कप्तान Ganguly पर बायोपिक बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए करण जौहर ने सौरभ से कई बार मुलाकात भी की है। इस दौरान Ganguly पर बायोपिक बनाए जाने की बताचीत चलने की बात कही जा रही है। Ganguly को ‘दादा’ कहकर पुकारा जाता है, इसलिए माना जा रहा है कि इस फिल्म का नाम ‘दादागीरी’ रखा जा सकता है। इस फिल्म के लिए अब लीड एक्टर की तलाश की जा रही है। देखना दिलचस्प होगा कि Ganguly का किरदार कौन निभाएगा। देखना है कि करण जौहर इसकी आधिकारिक घोषणा कब करते हैं। पिछले दिनों एक बयान में Ganguly ने खुलासा किया था कि वह अपनी Biopic में ऋतिक रोशन को हीरो देखना चाहते हैं।