road accident in kanpur

Kanpur Accident News: कानपुर में बड़ा हादसा, लोडर को टक्कर मारकर पुल से गिरी बस, कम से कम 17 लोगों की मौत

Bus Accident in Kanpur:उत्तर प्रदेश के कानपुर में मंगलवार को बड़ा हादसा (Accident) हो गया. यहां पर एक तेज रफ्तार बस लोडर को टक्कर मारने के बाद पुल से नीचे गिर गई. हादसे में 17 लोगों की मौत की खबर है. वहीं सभी घायलों को हैलेट अस्पताल भेजा गया है. हादसे की सूचना मिलते ही इलाज की व्यवस्‍था के लिए सीएमओ खुद हैलेट पहुंच गए हैं. जानकारी के अनुसार हादसा कानपुर के सचेंडी में हुआ है. वहीं स्‍थानीय विधायक अभीजीत सांगा मौके पर पहुंचे और उन्होंने जानकारी दी कि बड़ी संख्या में मृतक कल्याणपुर ब्लॉक के ईश्वरीगंज और लालपुर गांव के रहने वाले हैं. हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर दुख जताया. साथ ही प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से सहायता राशि देने की भी घोषणा की. Kanpur Accident News

हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी गहरा दुख जताया. इसके साथ ही सीएम ने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर हरसभाव मदद करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों को बेहतर चिकित्सा दिलाने का भी निर्देश दिया गया है. Kanpur Accident News

फिलहाल हैलेट में 4 घायल भर्ती हैं जिनका इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार सभी की हालत नाजुक बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, सचेंडी के किसान नगर क्षेत्र में नहर के पास तेज रफ्तार सवारियों से भरी प्राइवेट मिनी बस और लोडर में भीषण टक्कर हो गई. इसके बाद हाईवे पर जाम लग गया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही सचेंडी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची गई और स्थानीय लोगों की मद्द से क्षतिग्रस्त वाहनों से घायलों को बाहर निकालते हुए राहत कार्य शुरु किया. इस दौरान क्षतिग्रस्त वाहनों से किसी घायलों को निकालने में पुलिस व ग्रामीणों के पसीने छूट गए Kanpur Accident News

वहीं कानपुर के हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर दुख जताया. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है. इस हादसे में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजन को दो लाख रुपये की सहायता राशि और वहीं घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता का भी ऐलान किया है. Kanpur Accident News

कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। इस हादसे में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं: PM @narendramodi Kanpur Accident News

हादसे की सूचना पर गृहमंत्री अमित शाह ने भी दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुःखद है. इसमें जान गंवाने वाले लोगों के परिजन के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दे. घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना करता हूं. Kanpur Accident News

हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल मृतकों के परिजन के लिए दो लाख रुपये की राहत राशि का ऐलान किया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कानपुर के जिलाधिकारी से घटना की जांच की आख्या तलब की है. Kanpur Accident News

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1