मुंबई में जेएनयू हिंसा को लेकर विरोध प्रदर्शन में दिखे ‘फ्री कश्मीर’ के पोस्टर, मचा बवाल

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा को लेकर पूरे देश में इस वख्त हंगामा मचा हुआ है । छात्रों की पिटाई से नाराज कई जगह लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया । जेएनयू में हुई हिंसा को लेकर मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया के पास भी लोगों ने प्रदर्शन किया । जेएनयू में हुई हिंसा के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को मंगलवार सुबह मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से आजाद मैदान ले जाया गया है । सुबह करीब 7 बजे पुलिस ने सभी छात्रों को पहले समझाया कि इस जगह को खाली कर दें, क्योंकि प्रदर्शन से लोगों को काफी परेशानी हो रही है । जब छात्र नहीं माने तो सभी को गाड़ियों में बैठाकर आजाद मैदान शिफ्ट कर दिया गया । बता दें, सोमवार शाम गेटवे ऑफ इंडिया पर ‘फ्री कश्मीर’ के पोस्टर लहराए गए थे जिसके बाद वहां माहौल खराब होने की आशंका बढ़ गई थी । पुलिस ने इसे देखते हुए कार्रवाई की है । जेएनयू में रविवार को नकाबपोश बदमाशों ने छात्रों पर हमला कर दिया ।

इस घटना की निंदा करने के लिए सोमवार को विभिन्न संगठनों से जुड़े सैकड़ों छात्रों, एनजीओ और प्रमुख हस्तियों ने गेटवे ऑफ इंडिया पर विरोध प्रदर्शन किया । जेएनयू छात्रों और प्रोफेसरों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए छात्र भारतीय तिरंगा, बैनर और पोस्टर अपने साथ लिए हुए थे । इस दौरान उन्होंने नकाबपोश हमलावरों की हिंसा की कड़ी निंदा की । इस बीच मुंबई में चल रहे प्रदर्शन में दिखे एक पोस्टर से सियासी बवाल मच गया । इस पोस्टर में बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा था ‘FREE KASHMIR’ ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1