मोदी कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले बयान पर जीतन राम मांझी ने सफाई दी है। जीतन राम मांझी ने कहा कि उन्होंने इस्तीफा देने की बात कभी नहीं की। वह मरते दम तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ रहेंगे। मांझी ने यह भी कहा कि बिहार में नीतीश कुमार का कोई विकल्प नहीं है। देश में नरेन्द्र मोदी और बिहार में आगे भी नीतीश कुमार का ही नेतृत्व रहेगा।
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) अपने बयान को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं।
मुंगेर के जमालपुर में अपने दिए भाषण पर मांझी ने सफाई दी है कि उन्होंने कैबिनेट से इस्तीफा देने की कोई बात नहीं की।
‘पीएम ने मुझपर भरोसा किया’
मांझी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने मुझे यह कहते हुए एमएसएमई विभाग दिया था कि मैं आपको विजन का विभाग कर रहा था। उन्होंने मुझपर इतना भरोसा किया है। हम गरीब हो सकते हैं, मगर बेईमान नहीं है। हम एनडीए में हैं और रहेंगे।
क्या नाराज हैं जीतन राम मांझी?
टिकट बंटवारे को लेकर नाराजगी के सवाल पर मांझी ने कहा कि झारखंड और दिल्ली में हमारी ताकत को उपयोग नहीं किया गया। हमें टिकट दिया जाता तो हमारे कार्यकर्ता उत्साह के साथ इन राज्यों में एनडीए के साथ काम करते। इससे एनडीए को घाटा होगा।
बिहार के सवाल पर क्या बोले मांझी?
बिहार के सवाल पर मांझी ने स्पष्ट किया कि बिहार में नीतीश कुमार का कोई विकल्प नहीं है। देश में नरेन्द्र मोदी और बिहार में आगे भी नीतीश कुमार का ही नेतृत्व रहेगा। उनसे बढ़कर काम करने वाला कोई नहीं है।