झारखंड में बच्‍चा चोरी पर माहौल गरम

साहिबगंज के तालझारी क्षेत्र के मसकलैया गांव में रविवार शाम गंगा नदी के किनारे अकेली बैठी एक महिला को देख गांव के लोगों ने उसे बच्चा चोर के संदेह में धर दबोचा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला की जान बचाई और उसे हिरासत में लिया। उधर गिरिडीह के देवरी प्रखंड के भेलवाघाटी डूमरबकी गांव में रविवार को ग्रामीणों एक व्यक्ति को बच्चा चोर होने के संदेह में पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

बच्चा चोर की अफवाह में निर्दोष, लाचार और विक्षिप्त लोगों की पिटाई का सिलसिला रविवार को भी थमा नहीं नजर आया। दुमका, गिरिडीह, गोडड, साहिबगंज और रांची के अलग-अलग इलाकों में हुई घटनाओं में शनिवार व रविवार को भी उग्र भीड़ ने एक महिला समेत आधा दर्जन लोगों की पिटाई कर दी गई। इन सभी मामलों में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीडि़तों को उग्र भीड़ से छुड़ाया और घायलों का इलाज करवाया।

वहीं पिट रहे लोगों की जान बचाने के लिए कुछ समझदार लोगों ने भी सूझबूझ और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तुरत पुलिस को सूचना दी। कुछ ऐसे भी मामले आए जिनमें कानून हाथ में लेने की बजाय लोगों ने संदिग्ध व्यक्ति को बिना मारपीट किए पुलिस के हवाले कर दिया। गोड्डा जिले के मेहरमा थाना अंतर्गत कमरगामा में शनिवार देर शाम बदहवाश दौड़ रहे एक विक्षिप्त युवक की बच्चा चोर के संदेह में ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान कुछ बुद्धिजीवियों के सहयोग और सूझबूझ से पुलिस ने आक्रोशित भीड़ के चंगुल से युवक छुड़ाकर उसकी जान बचाई।

रामगढ़ जिले के पतरातू थाना क्षेत्र के ग्राम कटिया में रविवार रात बच्चा चोर की अफवाह में एक अज्ञात व्यक्ति की ग्रामीणों ने पकड़कर पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पतरातू पुलिस ने उक्त व्यक्ति को छुड़ाया। पुलिस उसे अपने साथ थाने ले गई है।

वहीं दुमका के तालझारी थाना अंतर्गत जमनी कोला गांव में रविवार दोपहर उग्र लोगों वे एक विक्षिप्त वृद्ध की बच्चा चोर होने के शक में बंधक बनाकर पिटाई कर दी। उधर से गुजर रहे एक व्यक्ति ने वृद्ध को बचाने की कोशिश तो लोगों ने उसे भी पीट दिया। पुलिस सक्रियता के कारण उक्त युवक की जान बचा ली गई। उधर रांची जिले के खलारी क्षेत्र के बलथरवा गांव में मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति को लोगों ने बच्चा चोर होने के शक में पीट दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1