50 सीटो पर चुनाव लड़ेगी LJP, 5 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी

झारखंड विधान सभा चुनाव बीजेपी के लिए आसन नहीं होगा क्योंकि अब बीजेपी की सहयोगी पार्टी एलजेपी ने अकेले 50 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान ने देर रात एलजेपी के 5 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी गई है। जिसमें नगर भवनाथपुर से रेखा चौबे, हुसैनाबाद से आनन्द प्रताप सिंह को मौका दिया गया है तो वहीं छत्तरपुर से शशिकांत कुमार साथ ही विश्रामपुर से शशिरंजन दूबे के नाम पर मुहर लगी है। एलजेपी की जारी पहली सूची में पांचवा नाम रामदेव प्रसाद यादव का है जिनको पार्टी ने पांकी विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है।

एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान का ये भी कहना है कि झारखंड में चुनाव लड़ने का आखिरी फैसला प्रदेश इकाई को लेना था। लोक जनशक्ति पार्टी झारखंड प्रदेश इकाई ने काफी सोच विचार कर ये फैसला लिया है। आपको बता दें झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर 5 चरणों में चुनाव होना है। 30 नवंबर से चुनाव की शुरूआत होगी और मतगणना 23 दिसंबर को होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1