झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि आज से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह चुनावी प्रचार का श्री गणेश करेंगे। आज से अमित शाह की रैलियों का दौर शुरू हो जाएगा। आपको बता दें अमित शाह राज्य में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक रैलियां करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी रैलियों के कार्यक्रम तय करने में बीजेपी अभी से जुट गई है। मोदी-शाह के नेतृत्व में जबर्दस्त चुनाव प्रचार के जरिए बीजेपी विधानसभा चुनाव जीतने की तैयारी में है। 21 और 25 नवंबर के अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 2 दिसंबर, 5 दिसंबर, 9 दिसंबर, 14 और 17 दिसंबर को भी झारखंड में प्रचार करेंगे। सूत्रो की माने तो आज अमित शाह की राज्य में पहली रैली सुबह करीब 11 बजे लातेहार में होगी। तो वहीं दूसरी रैली दोपहर करीब 12.30 बजे लोहरदग्गा में होगी।
आपको बता दें कि झारखंड में पांच चरणों में होने वाले ये चुनाव 30 नवंबर, 7, 12, 16 और 20 दिसंबर को होंगे और मतगणना 23 दिसंबर को होगी। जहां बीजेपी एक बार फिर सत्ता में वापसी की कोशिश करेगी तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस इस बार झारखंड विधानसभा चुनाव, हेमंत सोरेन की अगुवाई वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा और आरजेडी के साथ गठबंधन में लड़ रही है। इस बार कांग्रेस झारखंड में खोई हुई सत्ता वापस पाने के इरादे से चुनावी मैदान में उतरी है।