जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने गुरुवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा पूरी तरह से असफल रही। जनसभा में सड़क छाप शब्दों का इस्तेमाल कर उन्होंने गृह मंत्री के पद को भी कलंकित किया।
जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाने के बावजूद भी अमित शाह की जनसभा का फ्लॉप होना भाजपा के प्रति बिहार की जनता में व्याप्त आक्रोश का ताजा सबूत है।
गृह मंत्री घबराहट में अपना भाषाई संतुलन खो बैठे हैं: जदयू प्रदेश अध्यक्ष
भीड़ जुटाने का मोर्चा स्वयं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व उनके आधा दर्जन केंद्रीय मंत्रियों ने संभाला हुआ था। गृह मंत्री घबराहट में अपना भाषाई संतुलन खो बैठे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रति उन्होंने अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया।
जदयू के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि वह अमित शाह को यह चुनौती देते हैं कि वह 2024 का लोकसभा चुनाव मुंगेर से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के खिलाफ लड़कर दिखाएं।
लखीसराय की पवित्र भूमि स्वामी सहजानंद सरस्वती और कार्यानंद शर्मा जैसे विभूतियों के किसान आंदोलन की उर्वर भूमि रही है। क्या अमित शाह इन विभूतियों को राष्ट्रीय सम्मान देंगे?
जदयू के पूर्व विधान परिषद सदस्य डॉ. रणवीर नंदन ने कहा कि अमित शाह ने लखीसराय में छोटी सोच का परिचय दिया है। वे लखीसराय में यही बताते रहे कि वे ही सबकुछ हैं। पीएम के रूप में नरेंद्र मोदी ही सर्वश्रेष्ठ हैं, लेकिन आत्ममुग्धता में अमित शाह भूल गए कि वे भारत की उन महान हस्तियों और विभूतियों का अपमान कर रहे हैं, जो किसी दल के नहीं भारत के प्रधानमंत्री थे। इन प्रधानमंत्रियों में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी भी थे।
राज्य सरकार की योजनाओं को भी अमित शाह ने केंद्र का बता दिया : राजीव रंजन
राज्य ब्यूरो, पटना: जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने गुरुवार आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य सरकार की योजनाओं को भी केंद्र सरकार का बता दिया।
जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संयुक्त संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में राजीव रंजन ने यह बात कही। जदयू प्रवक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार के हर घर नल योजना को केंद्र सरकार से एक पैसा भी नहीं मिला है। वहीं अमित शाह यह कह रहे कि नल-जल योजना को केंद्र सरकार से पैसा मिला है।
राज्य सरकार की उपलब्धियों को अपना बताकर शाह ने गुमराह किया : राजद
राज्य ब्यूरो, पटना: राजद ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राज्य के विकास से जुड़े दावे को पूरी तरह गलत बताते हुए कहा कि विपक्षी दलों की एकजुटता से भाजपा डरी हुई है। यह डर गुरुवार को शाह के चेहरे पर भी नजर आ रहा था, जब वे लखीसराय में एक से एक गलत दावे किए जा रहे थे।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि सभी लोग जानते हैं कि हर घर बिजली और हर घर नल का जल योजना सबसे पहले बिहार में लागू हुईं। शाह इसका भी श्रेय ले रहे थे। वे रोजगार के मसले पर एक शब्द भी नहीं बोले। किसान सम्मान निधि की चर्चा करते समय यह भूल गए 60 हजार करोड़ रुपये का कर्ज यूपीए की सरकार ने माफ किया था।
राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद अमित शाह गुरुवार को पांचवीं बार बिहार आए। पिछले दौरे की तरह इस बार भी झूठ की झड़ी लगा दी। गृह मंत्री ने बिहार सरकार की उपलब्धियों को भी अपने खाते में जमा कर लिया।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि 70 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने की योजना को वे अपनी उपलब्धि बता रहे थे, जबकि यह यूपीए सरकार द्वारा लागू किए गए खाद्य सुरक्षा कानून के कारण केंद्र सरकार की बाध्यता है।