Terrorist Attack on JKAP Bus

श्रीनगर में सुरक्षाबलों पर बड़ा आतंकी हमला, दो जवान शहीद, पीएम मोदी ने मांगा ब्योरा

Srinagar Terror Attack: आतंकवादियों ने कश्मीर में जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) आर्म्ड पुलिस के जवानों को ले जा रही एक बस पर हमला कर दिया। इस हमले में पुलिस 14 जवान घायल हो गए हैं। इनमें से 4 की हालत गंभीर थी। इन 4 गंभीर घायलों में से एक एएसआइ और सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल शहीद हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, आतंकवादियों ने श्रीनगर के पंथाचौक के समीप स्थित जेबन में जिस बस पर हमला किया है उसमें जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) आर्म्ड पुलिस की नौवीं बटालियन के जवान सवार थे।


इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में हुए आतंकी हमले की जानकारी मांगी है। उन्होंने हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों के परिजनों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की है।


यह हमला करीब 6 बजे हुआ। आज दिन भर कानून व्यवस्था की ड्यूटी देने के बाद जवान वापस जेबन स्थित अपने मुख्यालय की तरफ लौट रहे थे। जेबन पंथाचौक के पास जब पुलिस की गाड़ी आरीपोरा में पहुंची तो वहां मौजूद लोगों और वाहनों की भीड़ में छिपे आतंकियों ने बस पर अचानक हमला कर दिया। आतंकियों ने पहले कथित तौर पर ग्रेनेड फेंका और उसके बाद उन्होंने अपने स्वचालित हथियारों से अंधांधुध गोलियां दागना शुरु कर दिया। इससे वहां पूरे बाजार में भगदड़ मच गई। आतंकियों ने बस के टायरों पर भी गोलियां दागी। आतंकियों ने बस में सवार पुलिसकर्मियों पर दो तरफ से गोलियां दागी।


इस बीच, कुछ पुलिसकर्मियों ने खुद को बचाते हुए बस के भीतर से ही आतंकियों पर जवाबी फायर किया लेकिन आतंकी वहां से भाग निकलने में कामयाब रहे। इस बीच, गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के इलाके में गश्त कर रहे पुलिस, सेना और सीआरपीएफ (CRPF) के जवान भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने वहां बस में घायल पड़े सभी पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया। पूरे इलाके को चारों तरफ से घेर लिया। सूचना मिलते ही पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। इस बीच, अस्पताल में डाक्टरों ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर गुलाम हसन को बलिदानी लाया करार दे दिया। उसके अलावा एक घायल सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल शफीक अली भी कुछ ही देर बाद चल बसा। पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने हमले में दो पुलिसकर्मियों के बलिदानी होने की पुष्टि करते हुए बताया कि इस पूरे क्षेत्र में सक्रिय लगभग सभी आतंकियों का सुरक्षाबलों ने सफाया कर दिया था। यह कोई नया गुट हो सकता है जो हाल फिलहाल में इस क्षेत्र में सक्रिय हुआ है।


इस हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पुलिस के साथ पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। हर वाहनों की कड़ी तलाशी ली जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के उपराज्पाल मनोज सिन्हा ने संबंधित अधिकारियों को घायलों को हरसंभव इलाज मुहैया करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। हमारी पुलिस और सुरक्षाबल आतंकवाद की बुरी ताकतों को बेअसर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।


आतंकियों के इस हमले में बस में सवार कांस्टेबल सज्जाद अहमद, कांस्टेबल रमीज अहमद, कांस्टेबल बिशम्बर दास, सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल संजय कुमार, सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल विकास शर्मा, कांस्टेबल अब्दुल माजिद, कांस्टेबल मुदासिर अहमद, कांस्टेबल रविकांत, कांस्टेबल शौकत अली, कांस्टेबल अरशद मोहम्मद, कांस्टेबल सतवीर शर्मा और कांस्टेबल आदिल अली घायल हुए हैं।


इसी बीच पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आतंकियों के इस कायरतापूर्ण हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताई और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1