Lawyer Dead

Rajasthan: कोर्ट में खुद को आग लगाकर SDM से जा लिपटा वकील, मचा हड़कंप, जानें क्या है पूरा मामला…

राजस्थान में सीकर जिले के खंडेला उपखंड अधिकारी (एसडीएम) (SDM) न्यायालय में प्रत्येक सुनवाई पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए एक वकील ने बृहस्पतिवार को आग लगा ली। कोर्ट में वकील ने पहले खुद को आग लगाई और फिर जबरन एसडीएम (SDM) से लिपट गया। इस कारण वहां दहशत फैल गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। हड़कंप मच गया। बाद में वकील को धक्का मारकर एसडीएम (SDM) दूर हुए। इस दौरान एसडीएम (SDM) का हाथ जल गया, उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वकील को भी गंभीर हालत में जयपुर पहुंचाया गया, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वकील के बैग में एक पत्र मिला है, जिसमें एसडीएम (SDM) राकेश कुमार द्वारा प्रत्येक सुनवाई पर रिश्वत मांगने की बात कही गई है। हंसराज दस साल से वकालात कर रहा था। बृहस्पतिवार दोपहर करीब 3 बजे एसडीएम (SDM) अपने कमरे में बैठे थे।
एसडीएम पर रिश्वत मांगने का आरोप

इस दौरान हंसराज अचानक वहां पहुंचा और खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। इसके बाद हंसराज ने एसडीएम (SDM) को भी जबरन पकड़ लिया, लेकिन वह उसे धक्का मार कर दूर हो गए। मृतक वकील के छोटे भाई रामकृष्ण ने बताया कि एसडीएम सभी वकीलों से तारीख पर सुनवाई के दौरान रिश्वत मांगते हैं। हमेशा रिश्वत देने से हंसराज परेशान हो गया था। यह बात उसने कुछ दिन पहले स्वजनों को भी बताई थी। वहीं, एसडीएम (SDM) ने बताया कि सुनवाई के दौरान हंसराज एक मुकदमें में तारीख लेकर गया था। कुछ समय बाद ही उसने पेट्रोल छिड़कर कर खुद को आग लगा ली। इसके बाद दरवाजे बंद कर वह एसडीएम (SDM) न्यायालय में पहुंच गया। पुलिस की जांच में मृतक वकील के बैग में पेट्रोल और कीटनाशक दवा की 2 बोतल मिली है। सीकर के पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस इस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1