new flights on Jaipur airport

इस अक्टूबर से जयपुर एयरपोर्ट से शुरू होंगी 5 नई उड़ानें

राजस्थान (Rajasthan) में जयपुर हवाई अड्डे (Jaipur Airport) से एक साथ 5 नई विमान सेवा शुरू होंगी। एक अक्टूबर से विस्तारा एयरलाइन की 2 फ्लाइटों का संचालन शुरू होगा। वहीं, इंडिगो,स्पाइस जेट व गो फर्स्ट की एक-एक फ्लाइट का संचालन प्रारंभ होगा। 3 फ्लाइट मुंबई और एक-एक फ्लाइट उदयपुर व अहमदाबाद के लिए शुरू होगी।

जयपुर से 17 शहरों के लिए 48 फ्लाइट्स का होता है संचालन
विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट अपराह्न 3 बजे और रात 8:40 बजे जयपुर से मुंबई जागएी। सुबह 11:15 बजे अहमदाबाद और सुबह 10:35 बजे उदयपुर जाएगी। वर्तमान में जयपुर (Jaipur) से देश के अलग-अलग 17 शहरों के लिए प्रतिदिन 48 फ्लाइट्स का संचालन होता है। अब 1 अक्टूबर से इन फ्लाइट्स की संख्या 53 हो जाएगी। वर्तमान में जयपुर से मुंबई के लिए सात फ्लाइटों का संचालन होता है। 1 अक्टूबर से इनकी संख्या 10 हो जाएगी।


अगस्त, 2022 में जयपुर हवाई अड्डे (Jaipur Airport) पर राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने ढाई किलो सोना (Gold) के साथ एक तस्कर (Smuggler) को गिरफ्तार किया है। यह तस्कर एयर अरेबिया की फ्लाइट से रात को जयपुर पहुंचा था। जांच के दौरान तस्कर के बैग से एक इलेक्ट्रानिक हैमर मिला। हैमर की जांच की गई तो ढाई किलो सोना बरामद हुआ। इसकी बाजार में कीमत एक करोड़ 30 लाख रुपये है। गिरफ्तार किए गए तस्कर से पूछताछ के बाद डीआरआइ की टीम ने हवाई अड्डे से बाहर से दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया।


यह दोनों तस्कर से सोना लेने के लिए आए थे। तीनों को जिला व सत्र न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल (Jail) भेज दिया गया। डीआरआइ के अधिकारियों ने बताया कि तस्कर जयपुर हवाई अड्डे पर उतरा था। उससे हुई पूछताछ में पता चला कि सोने को लेने के लिए दो लोए हवाई अड्डे के बाहर खड़े हैं। इस पर उन्हें भी गिरफ्तार किया गया है। पिछले 3 महीने में जयपुर हवाई अड्डे (Jaipur Airport) पर 15 किलो से ज्यादा सोना जब्त कर नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1