निराशा के अथाह समुद्र में डूबे बिहार को बचाना है – विद्या सागर मंडल

बिहार में चुनावी माहौल बनने लगा है सभी राजनीतिक दल अपने अपने स्तर पर गठबंधन के जोड़ में लगे हुए हैं, मुद्दा सिर्फ चुनाव जीतना है सरकार बनानी है छोटी बड़ी सभी पार्टियों के मन में यही चल रहा है, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि बिहार में फैले निराशा चरम पर पहुँचे बेरोजगारी अंधकार में फंसे लाखों युवाओं के भविष्य की ओर किसी की निगाहें क्यों नहीं जाती ।

आखिर क्यों बिहार इतना बदहाल है जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते, क्यों यहाँ हर व्यक्ति ज़िंदगी को जीने के लिए जद्दोजहद कर रहा है, क्यों समाज ईर्ष्या और नफरत की आग में उबल रहा है, क्यों सबकुछ होते हुए भी आपके पास कुछ नहीं है, आखिर क्यों हम सबकुछ जानते हुए भी अनजान बनें बैठे हैं आइये हम सब जागते हैं और आस पास के लोगों को जगाते हैं इसी कड़ी में बाबूबरही विधानसभा के पिपराघाट में जागो हिन्दुस्तान पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विद्या सागर मंडल ने कहा कि निराशा के अथाह समूदर में डूबे बिहार को बचाना है, बदरंग हुए बिहार को खूबसूरत बनाना ही हमारा मकसद है, इस मौके पर पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1