जम्मू कश्मीर: पाक के खिलाफ भारतीय सेना ने की जवाबी कार्रवाई, उड़ाई 5 चौकियां….

जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलों का सिलसिला लगातार जारी है। आए दिन कश्मीर में आतंकियों व भारतीय सेना के बीच मुठभेड़ में कई लोग मारे जाते हैं। ऐसे में शनिवार को जम्मू के केरी बट्टल सेक्टर में पाक सेना ने देर रात आतंकियों की घुसपैठ कराने के दौरान भारी गोलीबारी कर दी है। जिसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सरहद पार पाक सेना के पांच चौकियां उड़ा दिया है। इस 4 से 5 पाक सैनिकों के घायल होने की भी सूचना मिली है। वहीं, पुंछ के बालाकोट और मेंढर सेक्टर में पाक सेना ने गोलाबारी की है।

जानकारी के अनुसार पाक सेना इससे पहले भी कई बार केरी बट्टल सेक्टर से आतंकियों की घुसपैठ कराने का प्रयास कर चुकी है। देर रात पाक सेना ने अचानक गोलाबारी शुरू कर दी। जिसके बाद गोलाबारी के दौरान सरहद पार हलचल देखी गई थी। भारतीय सेना की कार्रवाई से पाक में काफी नुकसान होने की सूचना मिली है। चार से पांच चौकियां तबाह हो चुकी हैं। भारतीय सेना के बड़े अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए हैं। सूत्रों के माने तो भारतीय क्षेत्र में धकेले जा रहे आतंकियों में बॉर्डर एक्शन टीम के सदस्यों के शामिल होने की आशंका जाहिर की है।


इससे पहले शनिवार तड़के पुंछ जिले के बालाकोट और मेंढर सेक्टर में भारी गोलाबारी हुई है। पाक सेना ने भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों के साथ-साथ रिहायशी क्षेत्रों को भी निशाना बनाया है। पाक सेना ने कई मोर्टार भी दागे हैं। भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, इस गोलाबारी की आड़ में घुसपैठ का प्रयास कर रहे आतंकियों का दल वापस पाक की ओर भागने सफल रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1