ISRO ने संचार उपग्रह जीसैट-30 को किया लॉन्च, संचार प्रणाली में आएगी मजबूती

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र यानी ISRO ने देश का सबसे ताकतवर कम्यूनिकेशन सैटेलाइट लॉन्च किया। इस सैटेलाइट का नाम GSAT-30 है। भारतीय समय के अनुसार GSAT-30  की लॉचिंग 2.35 बजे की गई। इस उपग्रह के लॉन्च होने के बाद देश की संचार व्यवस्था में और मजबूती आएगी। इसकी मदद से देश में नई इंटरनेट टेक्नोलॉजी लाई जाने की उम्मीद है। इसके साथ ही पूरे देश में उन इलाको में भी मोबाइल नेटवर्क फैल जाएगी, जहां अभी तक मोबाइल सेवा उपलब्ध नहीं है। आपको बता दें इसरो का GSAT-30 सैटेलाइट को यूरोपियन हैवी रॉकेट एरियन-5ECA से लॉन्च किया गया। इस कम्यूनिकेशन सैटेलाइट GSAT-30 का वजन करीब 3100 किलोग्राम है, और ये इनसैट सैटेलाइट की जगह काम करेगा।

कम्यूनिकेशन सैटेलाइट GSAT-30 जीसैट सीरीज का अब तक का सबसे ताकतवर संचार उपग्रह है इसकी मदद से देश के कम्यूनिकेशन सिस्टम में मजबूती आएगी। आपको बता दे अभी भारत में जीसैट सीरीज के 14 सैटेलाइट काम कर रहे हैं। जिससे देश में संचार प्रणाली कायम है। GSAT-30 लॉन्च होने के बाद अगले 15 सालों तक पृथ्वी के ऊपर देश के लिए काम करेगा। इसे जियो-इलिप्टिकल ऑर्बिट में स्थापित किया जाएगा। साथ ही इसमें दो सोलर पैनल लगे है GSAT-30 की मदद से मौसम संबंधी जानकारी और भविष्यवाणी, आपदाओं की पूर्व सूचना और रेस्क्यू ऑपरेशन में इजाफा होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1