इजराइल सबक सिखाएगा, जहाज पर हमला ईरान की बड़ी गलती – इजराइल पीएम

प्रधानमंत्री नैटली बेनेट ने ओमान की सीमा पर इजरायली के तेल टैंकरों पर ईरान के घातक ड्रोन हमले का आरोप लगाते हुए कहा कि तेहरान ने बहुत बड़ी गलती कर दी है और इजरायल इसका सबक अपने तरीके से सिखाएगा। इजरायली पीएम बेनेट ने रविवार को यह चेतावनी तब दी जब ओमान के तट पर गुरुवार की रात को हुई बमबारी में ईरान ने अपना हाथ होने से इन्कार कर दिया। ओमान के तट पर बमबारी का शिकार हुआ तेल का यह जहाज मरसर स्ट्रीट लंदन की एक कंपनी जोडियक मैरीटाइम की है जिसके मालिक इजरायली शिपिंग कारोबारी एयाल ओफेर हैं। अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है।

इजरायल का आरोप है कि जहाज को तहस-नहस करने के लिए हमला आत्मघाती ड्रोनों से कराया गया है। रविवार को अपनी साप्ताहिक कैबिनेट बैठक में इजरायली प्रधानमंत्री बेनेट ने कहा कि उन्होंने सुना है कि ईरान अपनी इस कायराना हरकत की जिम्मेदारी लेने से बचना चाह रहा है। वह मना कर रहे हैं, लेकिन मैं पूरी तरह से इस बात की पुष्टि कर रहा हूं कि जहाज पर हमला ईरान ने ही किया है। हमारे पास इसके खुफिया एजेंसियों से मिले सुबूत हैं। हमें पता है कि ईरान को अब अपने तरीके से संदेश कैसे देना है। ईरान का यह शातिराना बर्ताव नासिर्फ इजरायल के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए घातक है। इधर, ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खातिबजेदेह ने इस हमले में ईरान के शामिल होने के आरोपों को निराधार बताया है। अरब सागर में इजरायल के तेल टैंकर पर हुए घातक हमले को लेकर अमेरिकी नौसेना ने बताया कि ड्रोन से जहाज को निशाना बनाया गया था। अमेरिकी नौसेना के कहा कि अरब सागर में ओमान तट के पास तेल के टैंकर पर ड्रोन हमला किया गया है। इससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी अमेरिकी सेना ने शनिवार को दी है। तेल टैंकर मर्सर स्ट्रीट पर गुरुवार रात को हुआ हमला ईरान के साथ उसका परमाणु समझौते टूटने को लेकर उत्पन्न तनाव के चलते क्षेत्र में व्यावसायिक नौवहन पर कई वर्षों बाद पहला घातक हमला है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1