IPL 2023: आईपीएल 2023 का शेड्यूल (IPL 2023 Schedule) जारी कर दिया गया है. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं, लेकिन फैंस के लिए बुरी खबर भी सामने आ रही है. दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के फेयरवेल मैच की तारीख सामने आ गई है. धोनी 14 मई को आखिरी बार चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में नज़र आ सकते हैं. 14 मई को चेन्नई के चेपक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मैच खेला जाएगा. कैप्टन कूल का यह आखिरी आईपीएल मैच हो सकता है. अगर सीएसके की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाती है तो 14 मई को एमएस धोनी अपना आखिरी मैच खेलेंगे.
14 मई को आखिरी आईपीएल मैच खेलेंगे धोनी!
इस बात में कोई संकोच नहीं है कि महेन्द्र सिंह धोनी का यह आखिरी आईपीएल सीजन होने वाला है. इसे यादगार बनाने के लिए सीएसके मैनेजमेंट खास तैयारियां भी कर रहा है. ऐसी उम्मीद है कि धोनी चेपक में अपना आखिरी मुकाबला खेल सकते हैं. हालांकि, इस पर आखिरी फैसला खुद धोनी लेंगे. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो धोनी ने अभी तक सीएसके मैनेजमेंट को अधिकारिक तौर इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है.
धोनी के बाद सीएसके का कप्तान कौन?
बहरहाल, एमएस धोनी के रिटायरमेंट के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान कौन होंगे? यह सवाल सबके मन में है. चेन्नई सुपर किंग्स के अगले कप्तान की रेस में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ का नाम सबसे आगे चल रहा है. गौरतलब है कि आईपीएल का पहला सीजन साल 2008 में खेला गया था. धोनी तब से ही सीएसके के साथ जुड़े हैं. धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 4 बार खिताब पर कब्जा किया है.