ipl 2022 Special Reports on Cricket

IPL 2022: धोनी का ये रिकॉर्ड रोहित- कोहली और डिविलियर्स भी कभी नहीं तोड़ पाएंगे

IPL 2022: आईपीएल का पहला मैच मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और गत उपविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. कोलकाता के लिए ये आईपीएल बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि टीम ने पिछले सीजन के सफल कप्तान रहे इयोन मोर्गन की जगह युवा श्रेयस अय्यर को मौका दिया है.

4 बार IPL खिताब पर कब्जा कर चुकी चेन्नई फ्रेंचाइजी ने भी कई बदलाव किए हैं. इस बार टीम ने फाफ डु प्लेसिस और सुरेश रैना को रिलीज कर दिया था. अब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जिम्मेदारी और बढ़ गयी है. CSK की सबसे बड़ी मजबूती भी एमएस धोनी ही हैं जिनके नाम IPL का स्पेशल कीर्तिमान दर्ज है.

आंकड़े देते हैं धोनी के धमाके की गवाही
आपको बता दें कि पारी के आखिरी 5 ओवरों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में धोनी ही नंबर-1 पर काबिज हैं. एमएस धोनी के लिए पिछला सीजन भले ही निराशाजनक रहा हो लेकिन उन्होंने क्वालीफायर 1 में दिल्ली के खिलाफ शानदार अंदाज में मैच फिनिश किया था और CSK को फाइनल में पहुंचाया था. 15वें ओवरों में भी धोनी ने ही अब तक सबसे ज्यादा 442 रन बनाए हैं. 16वें ओवर में आकर रनों की गति और तेज हो जाती है. इस ओवर में धोनी ने सबसे ज्यादा 476 रन जड़े. 17वें और 18वें ओवर में उन्होंने क्रमशः 572 और 596 रन ठोके हैं.

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल इतिहास के 19वें और 20वें ओवर में भी सर्वाधिक रन बनाने वाले हैं. उन्होंने 19वें ओवर में सबसे ज्यादा 599 और 20वें ओवर में 610 रन बटोरे हैं.

सबसे ज्यादा बार फाइनल खेलने वाली टीम है CSK
2008 से लेकर 2021 तक चेन्नई ने आईपीएल के 12 सीजन खेले हैं. 2016 और 2017 में यह टीम आईपीएल का हिस्सा नहीं थी. 12 सीजन में सीएसके ने 4 बार खिताब अपने नाम किया है. चेन्नई 2010, 2011, 2018 और 2021 में खिताब जीत चुकी है. साथ ही 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019 में फाइनल में पहुंची है. चेन्नई आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम है. टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है मुंबई इंडियंस, जिसने 5 बार खिताब अपने नाम किया है.

ये आंकड़े एमएस धोनी की बेहतरीन कप्तानी की गवाही देते हैं. धोनी ने एक सीजन में पुणे की कप्तानी की थी लेकिन तब वे बुरी तरह फ्लॉप रहे. अबकी बार एमएस धोनी पर ही फैंस की नजरें रहेंगी.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1