International Yoga Day 2021

जानिए कब मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, क्या है थीम और इतिहास

International Yoga Day 2021: हर साल की तरह इस साल भी 21 जून को International Yoga Day मनाया जाएगा। स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि- योग आयु की वृद्धि करता है। कोरोना काल में योग की उपयोगिता पहले से काफी बढ़ गई है। कोविड रिकवरी के बाद भी कई लोगों को योग से काफी फायदा मिला है। हो सकता है कि पिछले साल की तरह इस साल भी Covid 19 के मद्देनजर, इस वर्ष का International Yoga Day डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मनाया जाए। कोरोना के कारण योग दिवस पर कोई भी सामूहिक समारोह या कार्यक्रम सेफ नहीं होगा। हर साल योग दिवस एक निश्चित थीम पर मनाया जाता है। लोग 21 जून को सुबह 7 बजे योग दिवस समारोह में शामिल हो सकेंगे। आइए जानते हैं कि इस साल की थीम क्या है, कब से मनाया जा रहा है योग दिवस और 21 जून को ही क्यों मनाया जाता है योग दिवस…

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम:
हर साल योग दिवस अलग – अलग थीम के आधार पर मनाया जाता है। इस साल की थीम है ‘बी विद योग, बी, एट होम’ होगी यानी ‘योग के साथ रहें, घर पर रहें’। पिछले साल 2020 की थीम थी- ‘घर में रहकर योग करें।

2015 में मनाया गया था पहला योग दिवस

भारत सहित दुनिया भर में 21 जून को योग दिवस धूमधाम से मनाया जाता है और सभी इसमें बढ़ चढ़कर शिरकत करते हैं। 21 जून के दिन की एक खासियत है कि यह वर्ष के 365 दिन में सबसे लंबा दिन होता है और योग के निरंतर अभ्यास से व्यक्ति को लंबा जीवन मिलता है इसलिए इस दिन को योग दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया गया। 21 जून, 2015 को पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था। संयुक्त राष्ट्र में भारत की पहल पर दुनिया के लगभग सभी देश स्वस्थ रहने के लिए योग के प्रसार की इस मुहिम में शामिल हुए थे।

21 जून को ही क्यों मनाते हैं योग दिवस
11 दिसंबर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को Intertnational Yoga Day या विश्व योग दिवस माने की घोषणा की थी। जिसके बाद से 2015 से 21 जून को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाने लगा। 21 जून को उत्तरी गोलार्ध पर सबसे ज्यादा सूर्य की रोशनी पड़ती है, जिससे सबसे लंबा दिन होता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1