Madhya pradesh latest news

यू ट्यूब पर ढूंढ़ा दर्द से छुटकारे का उपाय, लौकी का पीया जूस और हो गयी मौत!

इंदौर (indore) में एक शख्स की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी। परिवार वाले कह रहे हैं उसने जंगली लौकी का जूस पीया था। उसके बाद तबियत बिगड़ी और फिर मौत हो गयी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।वो चिकित्सकों और विशेषज्ञों को भी इस जांच में शामिल करेगी ताकि सही बात पता चल सके। ये सच में लौकी का जूस पीने से मौत का मामला है या कहीं हत्या या आत्महत्या तो नहीं।

ये मामला इंदौर (indore) के विजय नगर इलाके का है. यहां स्वर्ण बाग में रहने वाले धर्मेन्द्र का कुछ दिन पहले एक्सीडेंट हो गया था। उसके बाद से वह हाथ में दर्द से परेशान था। कुछ समय तक चले इलाज से भी जब आराम नहीं हुआ तो उसने खुद ही कुछ उपाय ढूंढने के प्रयास किये।

संदिग्ध हालात में मौत
परिवार वाले बता रहे हैं कि धर्मेन्द्र ने खुद ही यू ट्यूब (You Tube) पर दर्द से छुटकारा पाने के लिए उपाय ढूंढ़ा। उसके बाद उसने जंगली लौकी का रस पी लिया। जूस पीते ही उसकी तबीयत बिगडऩे लगी। परिवार के लोग उसे फौरन अस्पताल लेकर भागे लेकिन तब तक धर्मेन्द्र की मौत हो चुकी थी। इस घटना से परिवार भी सकते में है।

दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1 Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan | शाहरुख की पठान के साथ सलमान के टीजर की टक्कर, पोस्टर रिवील 200करोड़ की ठगी के आरोपी सुकेश ने जैकलीन के बाद नूरा फतेही को बताया गर्लफ्रैंड, दिए महँगे गिफ्ट #noorafatehi #jaqlein #sukesh