Kantilal Amrutiya

मोरबी हादसे में लोगों को बचाने जिस नेता ने नदी में लगाई थी छलांग, उसे भाजपा ने दिया टिकट

Gujarat Polls: गुजरात विधानसभा चुनाव के घमासान के बीच बीजेपी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। खास बात यह है कि मोरबी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी ने वर्तमान विधायक बृजेश मेरजा की जगह अपने पुराने साथी कांतिलाल अमृतिया (Kantilal Amrutiya) को टिकट दिया है। कांतिलाल का वीडियो हाल ही मे उस वक्त वायरल हुआ था, जब वह मोरबी हादसे (Morbi Bridge) के वक्त लोगों को बचाने नदी में कूद गए थे।

कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं का मानना है कि अमृतिया का नदी में कूदना उनके लिए फायदेमंद साबित हुआ और उनका नाम सूची में जोड़ दिया गया। हालांकि, वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि अमृतिया लंबे समय से पार्टी के कार्यकर्ता रहे हैं। वह कई साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के साथ उस वक्त मोरबी आए थे, जब इसी तरह का कोई हादसा हुआ था।

मेरजा से चुनाव हार गए थे अमृतिया
गौरतलब है कि साल 2017 में अमृतिया कांग्रेस के बृजेश मेरजा से विधानसभा चुनाव हार गए थे। इसके बाद साल 2020 में मेरजा ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी (BJP) का दामन थाम लिया था। इसके बाद वह दोबारा बीजेपी (BJP) के विधायक बने। हालांकि, इस बार पार्टी ने अमृतिया पर अपना भरोसा जताया है। पार्टी को लगता है कि अमृतिया यह सीट जीत जाएंगे। वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि विधानसभा क्षेत्र में अमृतिया की छवि अच्छी है इसलिए उन्हें टिकट दी गई।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कही यह बात
एक सवाल के जवाब में गुजरात के बीजेपी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा- मोरबी ब्रिज एक प्राइवेट ब्रिज था। इसके बावजूद सरकार ने इस मामले में तुरंत एक्शन लिया। कई बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं ने लोगों की जिंदगी बचाई. दूसरी पार्टी के कार्यकर्ता कहीं दिखाई भी नहीं दिए। प्रशासन ने लोगों की जान बचाने के लिए जो कर सकती थी वह किया।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1