NASA ने जानकारी दी है कि Axiom-4 मिशन का Main Engine Cut-Off (MECO) सफलतापूर्वक पूरा हो गया है. इसका मतलब है कि रॉकेट के मुख्य इंजन ने अपना काम पूरा कर लिया है और अब अंतरिक्ष यान ऑर्बिट (कक्षा) में प्रवेश कर चुका है.
Axiom-4 Space Mission LIVE: शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष की उड़ान भरते ही भारत को दिया मैसेज
अंतरिक्ष की उड़ान भरते ही शुभांशु शुक्ला ने यान से भारत को बड़ा मैसेज दिया. उन्होंने कहा, “मेरे कंधे पर मेरा तिरंगा है, जो बताता है कि पूरा भारत मेरे साथ है. मैं चाहता हूं कि पूरा देश इस खुशी में शामिल हो. जय हिंद.”
Axiom-4 Space Mission LIVE: Axiom-4 मिशन की स्टेज-2 एक्टिवेट, NASA ने दी जानकारी
NASA ने पुष्टि की है कि Axiom-4 मिशन की स्टेज-2 सफलतापूर्वक एक्टिवेट हो चुकी है. इसका मतलब है कि रॉकेट का दूसरा चरण अब काम कर रहा है और अंतरिक्ष यान तेजी से अपनी निर्धारित कक्षा की ओर बढ़ रहा है.
Axiom-4 Space Mission LIVE: Axiom-4 मिशन की मुख्य इंजन कट-ऑफ (MECO) सफल, NASA ने किया कंफर्म
NASA ने जानकारी दी है कि Axiom-4 मिशन का Main Engine Cut Off (MECO) सफलतापूर्वक पूरा हो गया है. इसका मतलब है कि रॉकेट का मुख्य इंजन अब बंद हो गया है और अंतरिक्ष यान कक्षा (ऑर्बिट) में प्रवेश कर चुका है. यह लॉन्च प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण चरण होता है, जो बताता है कि यान अब सुरक्षित रूप से अंतरिक्ष की ओर बढ़ रहा है.
Axiom-4 Space Mission LIVE: शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक अंतरिक्ष उड़ान सफलतापूर्वक लॉन्च
भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक अंतरिक्ष उड़ान सफलतापूर्वक लॉन्च हो गई है.