Indian Premier League 2023, LSG vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का 46वां लीग मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच लखनऊ टीम के होम ग्राउंड इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच के तय शेड्यूल में अब बदलाव की खबरें सामने आ रही हैं, जिसमें अब मैच को एक दिन पहले 3 मई की दोपहर में आयोजित कराए जाने का फैसला लिया जा सकता है।
यूपी में मई महीने की शुरुआत में नगर निकाय चुनाव का आयोजन होना है, जिसके पहले चरण का मतदान 4 मई को होगा और इसी दिन लखनऊ में भी वोट डाले जायेंगे। ऐसे में प्रशासन के लिए दोपहर के समय इस मैच को लेकर सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा बन सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार अब इस मैच को 3 मई की दोपहर को 3:30 पर आयोजित किया जाएगा।
इससे पहले इस मुकाबले को लेकर ऐसी भी खबरें सामने आईं थी कि इसका आयोजन बिना दर्शकों के कराया जा सकता है, ताकि मतदान पर किसी तरह का कोई असर ना पड़े। ऐसे में फैंस के बीच में मायूसी साफतौर पर देखने को मिलेगी क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी को देखने के लिए स्टेडियम में फैंस का पहुंचना तय माना जा रहा है।
अभी तक दोनों ही टीमों का दिखा है शानदार प्रदर्शन
इस सीजन में दोनों ही टीमों के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो वह अब तक काफी शानदार देखने को मिला है, जिसमें लखनऊ की टीम ने अब तक 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 3 में उन्होंने जीत हासिल की और प्वाइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं। दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अब तक खेले 4 मुकाबलों में से 2 में जीत हासिल की है, जिसमें से एक मुकाबला उन्होंने लखनऊ के खिलाफ अपने होम ग्राउंड चेपॉक पर जीता था।