Indian pharmaceutical Company

अमेरिका में भारतीय दवा कंपनी पर 5 करोड़ डॉलर का लगा जुर्माना

अमेरिकी न्याय विभाग ने भारतीय दवा निर्माता Company को रिकॉर्ड छिपाने और नष्ट करने का दोषी मानते हुए 5 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया है। दरअसल, किसी भी दवा को मंजूरी देने से पहले फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन उस जगह का निरीक्षण करता है जहां पर इसे बनाया जा रहा है। वर्ष 2013 में एफडीए की टीम ने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का निरीक्षण तो किया, लेकिन इस दौरान Company ने ना केवल जरूरी रिकॉर्ड छिपाए बल्कि उन्हें नष्ट भी किया।

इससे पहले फ्रेजेनियस काबी ऑन्कोलॉजी लिमिटेड (एफकेओएल) को एफडीए कानूनों के उल्लंघन का दोषी पाया गया था। जांच के दौरान कंपनी जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराने में नाकाम रही थी। एफकेओएल का पश्चिम बंगाल के कल्याणी में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है। यहां पर अमेरिका में बेचने के लिए कैंसर से जुड़ी दवाएं बनाई जाती हैं। कंपनी ने अपना अपराध कुबूल कर लिया है। कंपनी पर 3 करोड़ डॉलर का आपराधिक जुर्माना लगाए जाने के साथ ही दो करोड़ डॉलर का अतिरिक्त जुर्माना लगाया गया है। जज ने कहा कि दवा निर्माण से जुड़े रिकॉर्ड को छिपाने और नष्ट करने से एफकेओएल ने ना केवल एफडीए के नियमों का उल्लंघन किया है बल्कि गंभीर रूप से बीमार मरीजों को भी खतरे में डाला है।


अकाउंट डिलीट करने पर भारतीय को दो वर्ष की कैद

कैलिफोर्निया की एक अमेरिकी अदालत ने भारतीय नागरिक दीपांशु खेर को 2 वर्ष जेल की सजा सुनाई है। दीपांशु को कंपनी द्वारा निकाले जाने के बाद सर्वर का एक्सेस करके 1200 माइक्रोसाफ्ट यूजर का अकाउंट डिलीट करने का दोषी पाया गया है। दीपांशु तब गिरफ्तार किया गया जब वह अपनी गिरफ्तारी के लिए जारी वारंट से अनजान 11 जनवरी 2021 को भारत से America पहुंचा। उस पर साढ़े 5 लाख से ज्यादा डालर का जुर्माना भी लगाया गया है। जेल से रिहा होने के बाद उस पर 3 वर्ष तक नजर रखी जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1